हमारी पृथ्वी आज अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। जलवायु परिवर्तन की वजह से दुनिया भर में एक्सट्रीम वेदर की घटनाएं हो रही हैं। कहीं सूखा तो कहीं बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बढ़ते प्रदूषण, वनों के कटान, मानव-वन्य जीव संघर्ष और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए दुनिया भर की सरकारें, संस्थाएं और कंपनियों अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। इस कोशिशों को जमीन पर उतारने के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के तमाम अवसर पैदा हो रहे हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम आपको ऐसे 5 टॉप कोर्सेज की जानकारी दे रहे हैं, जिनके जरिए आप पृथ्वी को संकट से उबारने के साथ-साथ अपना कॅरियर भी संवार सकते हैं। ये कोर्स ना सिर्फ लीक से हटकर हैं बल्कि देश के उम्दा संस्थानों द्वारा संचालित कराए जा रहे हैं।
मास्टर्स इन वाइल्डलाइफ साइंस
संस्थान: भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून
अवधि: दो वर्ष
योग्यता: लाइफ सांइस, मेडिकल साइंस, इंजीनियरिंग, वेटरनरी साइंस, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, फार्मेसी, सोशल साइंस या कंप्यूटर साइंस या समकक्ष में बैचलर डिग्री
आयु सीमा: अधिकतम 25 (आरक्षित वर्ग को नियमानुसर छूट)
सीटें: 20
फीस: 6 लाख रुपये (पूरे कोर्स के लिए)
चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनलिटी तथा एप्टीट्यूड टेस्ट/ इंटरव्यू
अधिक जानकारी: https://wii.gov.in
मास्टर्स इन साइंस (क्लाइमेट साइंस एंड पॉलिसी)
संस्थान: टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, नई दिल्ली
अवधि: दो वर्ष
योग्यता: सांइस, इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स, जियोलॉजी या ज्योग्राफी में न्यूनतम 55% अंकों के साथ बैचलर डिग्री। ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट
आयु सीमा: अधिकतम 25 (आरक्षित वर्ग को नियमानुसर छूट)
फीस: 1,05,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू, सीयूईटी पीजी भी मान्य
अधिक जानकारी: https://terisas.ac.in/
बीए इन सस्टेनेबल अर्बनिज्म
संस्थान: डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
अवधि: चार वर्ष
सीट: 63
योग्यता: 12वीं पास या समकक्ष
आयु सीमा: न्यूनतम 17, अधिकतम 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया: सीयूईटी यूजी के माध्यम से
अधिक जानकारी: https://aud.ac.in/
बीएससी (एनवायरमेंटल साइंस एंड सस्टेनेबिलिटी)
संस्थान: अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
अवधि: चार वर्ष
सीट: 63
योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष
आयु सीमा: अधिकतम 19 वर्ष
फीस: 11,88,000 रुपये पूरे चार साल के लिए (पढ़ाई और हॉस्टल सहित), स्कॉलरशिप उपलब्ध
चयन प्रक्रिया: प्रवेश परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से
अधिक जानकारी: azimpremjiuniversity.edu.in
मास्टर ऑफ साइंस (एनवायरमेंटल साइंस)
संस्थान: इग्नू
अवधि: दो वर्ष
योग्यता: सांइस, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री या वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री
फीस: 7800 रुपये प्रति वर्ष
चयन प्रकिया: ऑनलाइन आवेदन
अधिक जानकारी: https://ignouadmission.samarth.edu.in/
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।