Career in LLM Business Law: हर फिल्ड में जॉब हैं, जिसमें बंपर भर्तियां होती रही है। अगर हम लॉ (Law) फील्ड की बात करें तो इस फील्ड में हजारों युवाओं को आकर्षक सैलरी वाली जॉब मिल चुकी है। इस फिल्ड में ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं, जहां आप अपनी करियर बना सकते हैं। इसी में से एक विकल्प है कॉर्पोरेट लॉ में करियर बनाना। इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कॉर्पोरेट लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन कोर्स को लेकर कन्फ्यूज हैं। आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं आपके कुछ सवालों के जवाब। मुझे उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपके कन्फ्यूजन को दूर करने में हम सफल होंगे। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि लेख को अंत तक पढ़ें। तो चलिए जानते हैं कि कॉर्पोरेट लॉयर बनने के लिए कौन से पापड़ बेलने पड़ते हैं।
कॉरपोरेट लॉ फील्ड में ऐसे संवारें करियर
आपको बता दें कि कॉर्पोरेट लॉयर बनने के लिए छात्र एलएलएम बिजनेस लॉ की कोर्स कर सकते हैं। ये महज 2 साल की अवधि का स्नातकोत्तर लॉ कोर्स है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स के दौरान छात्रों को व्यवसाय प्रशासन और व्यावसायिक देनदारियों जैसे मुद्दों का गहन कानूनी ज्ञान दिया जाता है। इस कोर्स में व्यापार कानून अनुबंध, लेन-देन, दिवालियापन और कराधान से लेकर बैंकिंग, व्यापार विनियमन, वित्त और बौद्धिक संपदा जैसे विषय शामिल है। मालूम हो कि एलएलएम बिजनेस लॉ की कोर्स करने के लिए छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन+ एलएलबी या बीएएलएलबी में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। प्रसिद्ध संस्थान में दाखिला के लिए छात्रों के एलएलबी डिग्री में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
प्रवेश परीक्षा
वहीं, छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा देने होंगे। जैसे- क्लैट-पीजी/एआईएलईटी/डीयू एलएलएम/एमएचसीईटी कानून/एलएसएटी/बीएचयू/आईपीयू सीईटी/टीएस/पीजीसीएलईटी में किसी एक परीक्षा को भी उत्तीर्ण कर छात्र अपने पसंद के कॉलेज में आसानी से दाखिला ले सकते हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं में अगर हम क्लैट पर विस्तार से चर्चा करें तो ये लॉ के लिए होने वाला सबसे जरूरी और जाना-माना प्रवेश परीक्षा है। जिस तरह इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी के संस्थानों को प्रीमियम इंस्टिट्यूट माना जाता है उसी तरह कानून की पढ़ाई के लिए नैशलन लॉ यूनिवर्सिटी को सबसे अच्छा संस्थान माना जाता है। फिलहाल देश भर में 23 नैशलन लॉ यूनिवर्सिटी हैं और इनमें एडमिशन क्लैट को अच्छे नंबरों से पास करने वाले छात्रों को ही मिलता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।