Career in Library Science: किताबों में रुची रखने वाले छात्र लाइब्रेरी साइंस (Library Science) में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। ये कोर्स उन छात्रों के लिए बेहद ही सहज है जो किताबों, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट संरक्षण आदि शोध और सूचना प्रबंधन (Information Management) के प्रति रूचि रखते हैं। मालूम हो कि विभिन्न संस्थानों में डॉक्यूमेंट्स के संरक्षण के लिए लाइब्रेरी होता है। आप देखते होंगे कि सरकारी ऑफिस से लेकर शिक्षण संस्थानों और संग्रहालय में Library होती है और लाइब्रेरी को संचालन करने वाले प्रोफेशनल को (Librarian) कहा जाता है।
लाइब्रेरी साइंस कोर्स से नोकरी के बनेंगे अवसर
लाइब्रेरी साइंस की फील्ड में करियर बनाने की चाहत रखने वाले छात्रों को एक मान्यता प्राप्त कार्यक्रम से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान (MLIS) में मास्टर डिग्री प्राप्त करना होता है। जानकारी के लिए बता दें कि एमएलआईएस कार्यक्रम (MLIS Program) पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी में लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन (Library Attendant, Library Assistant, Junior Librarian & Librarian) जैसे पदों पर ट्रेंड प्रोफेशनल की जॉब (JOB) किया जा सकता है। सरकारी लाइब्रेरी या शिक्षण संस्थानों में जॉब करने वाले प्रोफेशनल को करियर की शुरुआत में औसतन 15 हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों ने देश को डराया! Puducherry में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
लाइब्रेरी साइंस कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी
आपको बता दें कि किसी भी संकाय से बैचलर डिग्री (Bachelor’s Degree) करने वाले छात्र लाइब्रेरी साइंस कोर्स (Library Science Course) में प्रवेश पा सकते है। मालूम हो कि देशभर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों (Colleges and Universities) में इस कोर्स का संचालन किया जाता है। अधिकांश संस्थानों में प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) के माध्यम से कोर्स में दाखिला (Admission) मिलता है। हालांकि कुछ ऐसे भी कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं जिनमें क्वालिफाइंग परिणाम के स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।