Top 10 Colleges for Data Science in India: डेटा साइंस टेक्नोलॉजी को आसान बनाने का काम करती है। आज के समय में Data Scientist की बहुत ज्यादा मांग है। इस क्षेत्र में सैलेरी भी काफी अच्छी होती है जिसके कारण बहुत से लोग डेटा साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अगर आपके मन में भी ऐसी कोई इच्छा है तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के टॉप 10 कॉलेजेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो डेटा साइंटिस्ट बनने में आपकी मदद कर सकते हैं। जिसके बाद आप लगभग सालाना 19 से 23 लाख रुपए कमा सकते हैं।
डेटा साइंस की पढ़ाई करने के लिए भारत में 4 तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।
Undergraduate Courses for Data Science
अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और डेटा सिंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के लिए डेटा साइंस चुन सकते हैं। अगर आपको डेटा सिंस के बारे में कुछ भी नहीं पता है लेकिन आगे आप इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको .हां से शुरुआत करनी चाहिए।
Postgraduate Courses for Data Science
यह कोर्स उन लोगों के लिए होता है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कम्प्यूटर साइंस में पूरी कर ली हो और अब डेटा साइंस में करियर बनाना चाहते हों। यह कोर्स दो सालों का होता है। इसके तहत आप MBA, MCA, M.Sc या M.Tech कर सकते हैं।
Diploma Courses for Data Science
इस तरह के कोर्सेस में आप डेटा साइंस के क्षेत्र में किसी स्पेसिफिक टॉपिक को चुनकर उसकी पढ़ाई कर सकते हैं। इस तरह के कोर्सेस की समय सीमा एक साल या उससे कम होती है।
Certification Courser for Data Science
इस तरह के कोर्सेस की समय सीमा 3 से 12 महीने होती है। इसमें किसी सबटॉपिक को टार्गेट किया जाता है जैसे-डाटा साइंस के लिए पायथन आदि।
Top 10 Colleges for Data Science in India
- (IIT Delhi) Indian Institute of Technology
- (IIM Calcutta) Indian Institute Of Management Calcutta
- (IIT Roorkee) Indian Institute of Technology Roorkee
- (IIT Madras) Indian Institute of Technology Madras
- Jain University Bangalore
- Chandigarh University
- BTS Pilani
- Annamalai University
- Amity University
- Manav Rachna Online University
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।