MBBS Admission: अगर आपका भी सपना डॉक्टर बनने का है तो आप भी डॉक्टर की पढ़ाई बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु स्थित श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया है। यह संस्थान कर्नाटक में बेंगलुरु के पास चिकबलपुर में स्थित है। इसमें छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में MBBS के कोर्स के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी। बेंगलुरु स्थित श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में MBBS की पढ़ाई के लिए कुल 100 सीटें हैं।
कौन कर सकता है यह कोर्स
अगर आप भी इस कोर्स को फ्री में करना चाहते हैं और डॉक्टर बनने के सपने को साकार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवश्यक अहर्ताएं पूरी करनी होगी। इस संस्थान में प्रवेश के लिए आपको NEET ( National Eligibility cum Entrance Test) को अच्छे अंकों के साथ क्लियर करना होगा। इसके बाद ही आप इसमें प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
दुनियाभर में हैं 10 निशुल्क अस्पताल और 40 फाउंडेशन
भारत में आज भी डॉक्टरों की बहुत कमी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में मेडिकल सीट्स का कम होना है। पूरे भारत में लगभग 660 मेडिकल कॉलेज और लगभग एक लाख दस हजार सीट्स हैं। इन सभी सीट के लिए हर साल 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी NEET में शामिल होते हैं।
मधुसूधन साई द्वारा भारत में अभी 10 अस्पताल पूरी तरह से निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं। इनकी कई यूनिवर्सिटी भी छात्रों को निशुल्क पढ़ाई के साथ भोजन और छात्रावास की सुविधा भी फ्री में उपलब्ध कराते है।
दुनियाभर में बड़े फॉलोवर्स के साथ इनके 40 से ज्यादा फाउंडेशन समाज की सेवा कर रहे हैं। जिन छात्रों का मेडिकल में MBBS के लिए प्रवेश होता है उन छात्रों की फीस के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधा भी बिलकुल फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही इनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान के लिए भी लाइब्रेरी समेत बहुत सी सुविधाओं को संसथान द्वारा 24 घंटे उपलब्ध कराया जाता है।
ये भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली बंपर वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।