Foreign language: देश और दुनिया में कई ऐसी जॉब्स हैं जो किसी को एक अच्छा पैकेज दिला सकती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप देश में Foreign Language का कोर्स करने के बाद विदेश में एक मौटा और तगड़ा सैलेरी का पैकेज पा सकते हैं। इसके अलावा देश में दुनिया कि कई बड़ी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं और इन कंपनियों का कामकाज भी उसी देश की भाषा में होता है। ऐसे में विदेश के साथ देश में भी Foreign लैंगुएज करने के बाद अच्छी सैलरी मिल सकती है। तो आइए जानते हैं इन Foreign भाषा के बारे में और कौन सी जगह से इन भाषा कोर्स को करना ठीक रहता है इसके बारे में भी बताते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका
ये Froeign Language की डिमांड है सबसे ज्यादा
आप मैंडरिन (चीनी), जर्मन, कोरियाई, फ्रेंच, जैपनीज और स्पेनिश जैसे Language कोर्स करके देश में मौटा पैकेज उठा सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद होटल एंड टूरिजम, बड़ी MNC कंपनी, सरकारी विभागों में ट्रांसलेटर, मीडिया मैनेजमेंट, कस्टमर केयर सर्विस सेंटर जैसी जगहों पर नौकरी कर सकते हैं। ऐसी जगहों पर विदेशी भाषा बोलने वालों की भारी मात्रा में डिमांड रहती है। इसके अलावा विदेश में नौकरी करने का अच्छा अवसर बन जाता है।
Froeign Language कोर्स के बाद मिल सकती है इतनी सैलरी
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Chinese (Mandrin) Foreign Language आती है, क्योंकि भारत में चाइनीज (मैंडरिन) लैंग्वेज वालों की सबसे ज्यादा मांग है और इस भाषा को सीखने के बाद आप 12 लाख रुपये (प्रतिवर्ष) सैलरी का पैकेज उठा सकते हैं।
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में French भाषा आती है और इस लैंगुएज को सीखने के बाद आप 10 लाख रुपये (प्रतिवर्ष) के करीब सैलरी पैकेज उठा सकते हैं।
वहीं देश में Spanish बोलने वाले प्रोफेशनल्स को भारी डिमांड रहती है और इसे करने के बाद 9.80 लाख रुपये (प्रतिवर्ष) तक सैलरी मिल सकती है।
चौथा नंबर पर German language है और इन प्रोफेशनल्स की प्रतिवर्ष सैलरी 9.50 लाख रुपये तक हो सकती है।
Japenese सीखने वालों को 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष की सैलरी मिल सकती है। वहीं Dutch लैंग्वेज वाले सालाना 5 लाख रुपये तक की सैलरी पा सकते हैं।
यहां से करें Foreign Language कोर्स
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली)
दिल्ली यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली)
EFLU हैदराबाद (तेलंगाना)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (उत्तर प्रदेश)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली)
कलकत्ता विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल)
पुणे विश्वविद्यालय (महाराष्ट्र)
इनके अलावा कई बड़े फॉरेन लैंग्वेज कोर्स कराने वाले इंस्टीट्यूट।