Best Career options in Engineering: विभिन्न प्रकार की मशीन, उपकरण, सॉफ्टवेयर, इमारत आदि का डिज़ाइन, निर्माण, मरम्मत कार्य करने के लिए कुशल इंजीनियर की जरुरत होती है। इस समय भारत में लगभग 16 लाख से अधिक इंजीनियर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस क्षेत्र से जुड़े हैं। यही प्रमुख वजह है कि अधितकर भारतीय युवा इंजीनियरिंग के फिल्ड में करियर बनाने चाहते हैं। इंजीनियरिंग के बाद छात्रों के लिए सरकारी और निजी कंपनियों में करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं। इसलिए इंजीनियरिंग भारतीय युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। आलम यह है कि देश में इंजीनियरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जानने योग्य प्रमुख बातें
आपको बता दें कि इंजीनियरिंग की बेहद प्रसिद्ध स्ट्रीम्स के अलावा कुछ और भी स्ट्रीम्स हैं, जिनमें अच्छा करियर बनाया जा सकता है। मालूम हो कि कार्यों के अनुसार इस स्ट्रीम्स के इंजीनियर की सैलरी भी अलग-अलग होती है। बताया जाता है कि एक इंजीनियर को शुरुआत में सामान्यतः लगभग 30 हजार से 50 हजार रूपये प्रतिमाह तक की सैलरी मिलती है। अनुभव और प्रमोशन के अनुसार सैलरी और बढ़ भी जाती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स से जुडे जानकारी साझा करने जा रहे हैं। जिसे जानकर इंजीनियरिंग की चाह रखने वाले छात्रों को खासा मदद मिलेगी।
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग की प्रसिद्ध स्ट्रीम्स में बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। जो इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स के डिजाइन, डेवलपिंग और टेस्टिंग पर अधारित है। इस कोर्स में छात्रों को कम्यूनिकेशन, कंट्रोल सिस्टम, सिग्नल प्रोसेसिंग, रेडियो फ्रीक्वेंसी डिजाइन, माइक्रोप्रोसेसर, पावर जेनरेशन सहित अन्य विषयों जैसे कोर इंजीनियरिंग आदि में फंडामेंटल नॉलेज का वाइड रेंज प्रदान किया जाता है। इस कोर्स में दाखिला अन्य स्ट्रीम्स के तरह ही होती है। इस कोर्स पूरा करने के बाद इस फिल्ड में एक अच्छा करियर विकल्प है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।