Team Leader: हमेशा किसी भी काम को आसान बनाने के लिए हमें टीम या डिपार्टमेंट में बांटा जाता है। इससे काम करने और जिम्मेदारी को निभाने में आसानी होती है। किसी भी टीम को सुचारु रूप से चलाने के लिए एंप्लॉइज में से कुछ को टीम लीडर बनाया जाता है। वह लीडर काम से जुडी जिम्मेदारी को आसान बनाने का काम करता है। लेकिन व्यक्ति के पास अच्छे टीम लीडर बनने की खासियत नहीं होती है। जिसके कारण उन्हें अपनी टीम को चलान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी भी टीम को लीड करने की चाहत हम सभी में होती है , हम चाहते है की जब भी हम कोई काम करें तो उस टीम की अगुवाई हमारी तरफ से हो। हम सभी जानते है कि किसी भी चीज का नेतृत्व करने के लिए एक टीम लीडर की जरूरत पड़ती है। जिसे हम बुलाते तो बॉस है लेकिन यह बॉस हमारे कठिन कामों को आसान बनाने का काम करता है। हमारे जीवन में प्रोत्साहन और प्रगति का गहरा संबंध है जानिए कुछ ऐसे तरीके, जो आपको एक बेहतरीन टीम लीडर बना सकते हैं।
कैसा होना चाहिए टीम लीडर
दोस्तों अगर आप अच्छा टीम लीडर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सहकर्मियों को प्रेरित करना होगा। अगर आप बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व करना चाहते है तो आपके अंदर यह हुनर होना जरुरी है। एक अच्छा नेतृत्व करने वाला न सिर्फ टीम की कार्य क्षमता को बढ़ाता है बल्कि साथ में काम करने वाले का आत्म विश्वास भी बढ़ाता है। अगर आप किसी चीज का नेतृत्व प्रभावशाली ढंग से कर रहें है तो यह न सिर्फ लोगों पर अपना असर छोड़ता है, बल्कि उनकी कुशलता को भी सही दिशा में लेकर जाता है।
1 . निर्णय लेने की क्षमता
अगर आप एक बेहतरीन टीम लीडर बनना चाहते है तो आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता जरूर होनी चाहिए। कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां आ जाती है जहां हमें तुरंत निर्णय लेना होता है। ऐसे में टीम लीडर ऐसा होना चाहिए जो कम समय में बड़े से बड़ा फैसला आसानी से ले सके।
2 . टीम मेंबर्स के साथ सहजता का व्यवहार
बड़ी से बड़ी कंपनी में अगर नेतृत्व करने वाला सही नहीं है तो कंपनी के लोग अलग होने लगते है। ऐसे में यह जरुरी है की टीम को एक साथ रखने के लिए टीम को सभी लोगों के प्रति सहजता का व्यवहार रखना चाहिए। इससे आपके कंपनी में काम करने वाले लोगों खुद को अलग नहीं मानेंगे। अगर आप अपने लोगों के साथ विनम्र भाव रखते है तो आपके साथ काम करने वाले लोग आपकी बात भी मानेंगे , जिससे आपका बड़े से बड़ा काम आसान हो जायेगा। टीम स्पिरिट बनाए रखने के लिए हमें सभी को एक साथ काम करना जरूरी है।
3 . टीम को दें हमेशा एक लक्ष्य
एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए सभी लोगों को साथ लेकर चलना जरुरी है। इसके लिए जरुरी है की आपको टीम के सामने हमेशा कोई न कोई लक्ष्य जरूर रखना चाहिए। अगर टीम के लोगों को काम करने में दिक्क्त या परेशानी आ रही है तो उसे समझें और उसका हल निकालें। जिससे टीम के लोग आसानी से काम कर सकें।