Success Story: सफलता सभी हासिल करना चाहते हैं लेकिन उसके पहले जीजान से मेहनत करनी पड़ती है। सफलता पाने के लिए मेहनत तो सब करते हैं लकिन वह मेहनत कई बार सही दिशा में नहीं हो पाती। अगर मेहनत सही दिशा में हो तो सफलता जरूर मिलती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन सक्सेज स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कहानी जुड़वा बहनों की है। इन दोनों बहनों ने सरकारी नौकरी के लिए 2 बार परीक्षा दी और इन दोनों ने एक साथ ही दोनों परीक्षाओं को पास किया और एक साथ ही नौकरी भी हासिल की।
ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना
दोनों बहनों ने एकसाथ ही शुरू की पढ़ाई और अब बनीं एसडीएम
पहले इन दोनों बहनों ने पोस्ट ऑफिस की नौकरी के लिए परीक्षा दी और उसके बाद दोनों ने साथ ही परीक्षा पास करके पोस्टल असिस्टेंट की नौकरी हासिल की। ये दोनों बहनें यहीं नहीं रुकीं। इसके बाद दोनों बहनों ने उत्तराखंड पीसीएस का एग्जाम दिया और क्लियर करके दोनों बहनें एक साथ SDM भी बन गईं।
जानें कौन हैं ये दोनों बहनें
बता दें कि दोनों बहनें नैनीताल की रहने वाली हैं। इन दोनों का नाम SDM युक्ता मिश्रा और एसडीएम मुक्ता मिश्रा है। दोनों का जन्म चमोली में हुआ और दोनों की पढ़ाई भी एकसाथ हुई। इन्होंने सहारनपुर, बरेली और गोपेश्वर से अपनी पढ़ाई की। ये दोनों बहनें जब बरेली में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रही थीं तब दोनों ने पोस्टल असिस्टेंट के लिए एग्जाम दिया और उसे क्लियर करके पोस्टल असिस्टेंट बन गईं। दोनों ने ही अल्मोड़ा के पोस्ट ऑफिस में नौकरी करनी शुरू कर दी और वहीं के एक कॉलेज में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करने लगीं।
इसके बाद इन दोनों बहनों ने उत्तराखंड पीसीएस का एग्जाम दिया। दोनों ने एकसाथ ही एग्जाम क्लियर किया और लाइमलाइट में आ गईं। इसकी मुख्य वजह ये थी कि फीमेल कैटेगरी में मुक्ता मिश्रा टॉपर थीं और युक्ता ने सेकेंड रैंक हासिल की थी। वहीं मुक्ता ने स्टेट लेवल पर चौथी रैंक प्राप्त की थी और युक्ता ने सातवीं रैंक।
फ्री में दी कोचिंग क्लासेज
इसके अलावा जब मुक्ता एसडीएम सदर के पद पर कार्यरत थीं तो उन्होंने फ्री में कोचिंग क्लास देना भी शुरू कर दिया था। साल 2018 में राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में मुक्ता सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रोजाना छात्रों को कोचिंग क्लास दिया करती थीं। अगर वर्तमान समय की बात करें तो मुक्ता मिश्र कोटद्वार की और युक्ता मिश्र डोईवाला की एसडीएम हैं।
ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।