Success Story: हाई स्कूल में फ्लॉप होने के बाद भी UPSC में रहे हिट, पढ़िए इस IAS ऑफिसर की सक्सेस स्टोरी

Success Story: अक्सर कुछ लोग पढ़ाई में काफी कमजोर होते हैं। लेकिन फिर भी वे अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करते हैं कि इतिहास रच जाते हैं। उनमें से ही एक ऐसा नाम है IAS तुषार डी सुमेरा का। इस IAS ऑफिसर के 10वीं क्लास में इतने कम नंबर थे कि इनका रिजल्ट देखकर आप चौंक जाएंगे। इनके कम नंबरों की वजह से लोग इन्हें ताना मारा करते थे। चलिए जानते हैं इनकी जिंदगी के बारे में।

Also Read- Career:  करियर को लेकर हो चुके हैं ब्लैंक तो इन Life Changing Audio Books को जरूर सुनें

देखिये 10वीं क्लास की रिपोर्ट कार्ड

अवनीश सरण नाम के एक अन्य IAS ऑफिसर ने IAS तुषार डी सुमेरा की 10 वीं क्लास की रिपोर्ट कार्ड सोशल मीड़िया प्लेटफार्म ट्वीटर पर शेयर की। उनकी इस रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है उन्हें अग्रेंजी में 100 में से 35 नंबर मिले थे, मैथ्स में 36 और विज्ञान जैसे सब्जैक्ट में उन्हें 100 में से 38 नंबर मिले थे।

IAS अवनीश सरण ने IAS तुषार की रिपोर्ट कार्ड शेयर करते हुए लिखा “भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे”। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि “उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते”। लोग उन्हें कई तरह के ताने भी मारने लगे थे। उनके इस ट्वीट को 18000 से ज्यादा लाइक्स और 3200 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।

नौकरी के साथ करी UPSC की तैयारी

IAS तुषार डी सुमेरा ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीए और बीएड की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे बतौर शिक्षक उन्होंने नौकरी शुरू कर दी। नौकरी करने के साथ वह सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी करने लगे। IAS तुषार डी सुमेरा ने 2012 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा अच्छी रैंक के साथ पास कर ली।

Also Read: CRPF में 1000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी job पाने का सुनहरा मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version