Distance Education Degree Validity: इन दिनों अधिकतर विद्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे भी कई स्टूडेंट्स हैं जो ऑनलाइन क्लासेस के जरिए डिग्री लेना चाह रहे हैं। कुल मिलाकर कहे तो ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन से ली जाने वाली डिग्री का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से जुड़े कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसको लेकर बकायदा पंजीकरण से लेकर क्लास और परीक्षा सभी आयोजित की जाती है। इन सबके बीच में देखा गया है कि अभी भी कई विद्यार्थियों के मन में ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन को लेकर कई सवाल हैं, जिनके तलाश में वे इंटरनेट व जानकारों के आसपास मंडराते रहते हैं।
जानकारों की मानें तो Online Degree या डिस्टेंस एजुकेशन को लेकर अभी भी विद्यार्थियों के मन में डाउट का अंबार है। अधिकतर विद्यार्थी इसको लेकर असमंजस में रहते हैं कि क्या ये Government Exams देने के लिए पात्र माना जाएगा। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि आपका समय यहां व्यर्थ नहीं जाएगा और आपकी डिग्री, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा जो भी इस माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं वो वैलिड है। हालांकि, इसको लेकर कुछ नियम हैं जिनका ध्यान आपको सदैव रखना होता है जो मुख्य तौर पर मान्यता से संबंधित है। जानकारी हो कि अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त Institute या विश्वविद्यालय से कोर्स किया है तो आपकी सर्टिफिकेट या डिग्री मान्य मानी जाएगी।
इन कोर्स को भी रेगुलर जैसी मान्यता
मालूम हो कि देश शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में देश के कई विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट द्वारा ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं। जिनमें विद्यार्थियों का दाखिला दर प्रशंसा योग्य है। बता दें कि Online या Distance Education से ली जाने वाली तमाम डिग्रिया मान्य होती हैं, लेकिन कुछ बातें हैं जिनका ध्यान विद्यार्थियों को ध्यान रखना जरुरी है। नामांकन लेने से पूर्व इन बातों की तहकीकात कर लें कि ये डिग्री सरकारी नियामक संस्था UGC यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (DEB) से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए जरुरी बात ये है कि आप जिस भी ओपेन विश्वविद्याल या स्कूल का चयन नामांकन के लिए कर रह हैं या किसी और संस्थान से डिग्री लेने की सोच रहे हैं, बस ये पता कर लें कि वह संस्थान मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर वे कॉलेज या डिग्री एआईसीटीई, नैक या एनआईआरएफ से भी अप्रूव है तो निश्चित ही ये और बढ़िया है।
रेगुलर डिग्री जैसी होगी ओपन की डिग्री
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कुछ समय पहले इनसे जुड़े विषय पर नोटिस जारी कर प्रकाश डाला गया था। इसमें कहा गया था कि ”सभी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट (जिसमें टेक्निकल डिग्री और डिप्लोमा भी शामिल हैं) जो ओपेन या डिस्टेंस लर्निंग मोड से दिए जाएंगे, वे एक्ट ऑफ Parliament or State Legislature द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से होने चाहिए और University Grants Commission Act के सेक्शन 3 द्वारा प्रमाणित होने चाहिए।” जानकारी के लिए बता दें कि सिविल सेवा एग्जाम जैसी परीक्षाओं में भी ये डिग्री मान्य होती हैं। हालांकि हर राज्य और संस्थान के कुछ अपने नियम होते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन से पूर्व जहां आवेदन कर रहे हैं, वहां का पूरा विस्तृत जानकारी पहले प्राप्त कर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।