Skills for IT Sector: IT सेक्टर में सफल करियर बनाने वाली स्किल्स, जानें इनके बारे में सभी जानकारियां

Skills for IT Sector: मौजूदा समय में IT सेक्टर सबसे ज्यादा उभरता हुआ करियर फील्ड है। ऐसे में अगर आप भी इस क्षैत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में एक 5 ऐसे बिंदुओ के बारे में बताया गया है कि अगर आप भी IT सेक्टर में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं। तो आप के अंदर भी ये बातें जरूर होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: School Admission 2023: बच्चे को पहली बार स्कूल भेजते हुए इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे परेशान

Leadership

Leadership सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्किल्स में से एक है। इसका मतबल केवल टीम को लीड करना ही नहीं होता है। बल्कि टीम के सभी लोगों को एक साथ जोड़कर आपसी सामंजस्य को बिठाना होता है। नई चीजों को सीखने की जिज्ञासा और टीम को प्रेरणा देना भी एक अच्छे लीडर की पहचान है।

Problem Solving skills

कभी भी बुरी स्थिति में फंसकर उससे बाहर निकलना या समस्या का समाधान करना और उस पर जीत हासिल करने को ही Problem Solving स्किल कहा जाता है और ये ही स्किल सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों में तलाशती हैं। इस स्किल के जरिए ही कर्मचारी की एनालिटिकल पावर के बारे में भी पता चलता है। खराब स्थिति में भी शांत मन के साथ टीम के साथ सामंजस्य बिठाना और समस्या का समाधान करना एक अच्छे कर्मचारी की पहचान को दर्शाता है।

Project Management

Project Management IT सेक्टर की सबसे जरूरी स्किल्स में से एक है। यह किसी भी कर्मचारी को उसके प्रोजेक्ट का लक्ष्य हासिल करने, टीम के साथ काम करने, काम को समय से पूरा करने और समस्याओं का समाधान निकालने जैसी स्थितियों में को सिखाती है।

Technical Skills

Technical Skills आइटी सेक्टर में उतनी ही जरूरी है, जितनी जरूरी प्रोफेशनल स्किल होती है। जिस तरह से तकनीक के क्षैत्र का दायरा बढ़ा है, उससे ये साफ जाहिर है कि टेक्निकल स्किल्स में और भी सुधार की जरूरत है। आइटी सेक्टर के कर्मचारियों में मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन और बिग डेटा एनालिटिक्स की स्किल उनके कॅरियर ग्रोथ में काफी ज्यादा मदद करती है।

Creativity

टेक्नोलॉजी की मदद से नई चीजों की तलाश करने, आइटी सेक्टर की ग्रोथ में काफी ज्यादा मदद करती है और इसके लिए Creativity जरूरी होती है। क्रिएटिविटी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से ढूंढने का एक अनोखा तरीका होता है और किसी भी कर्मचारी में पनपने वाली जिज्ञासा क्रिएटिविटी को पैदा करती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा चीजों को समझने और नया नजरिया बनाने की सोच ही आपमें क्रिएटिविटी के पैदा करती है।

इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे

Exit mobile version