Radiology Technician बनकर दें अपने सुनहरे सपनों को उड़ान, जानें वेतन और भविष्य

Radiology Technician: अस्पतालों में जितना अहम डॉक्टर का रोल होता है उतना ही रोल टेक्नीशियन का होता है। टेक्नीशियन को पैरामेडिकल संस्थानों के द्वारा तैयार किया जाता है। ये सभी टेक्नीशियन अलग- अलग विभागों में काम करते हैं। इन्हें अलग- अलग नामों से जाना जाता है। जैसे-

एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन) |
सीटी स्कैन तकनीशियन |
डायलिसिस तकनीशियन |
एमआरआई तकनीशियन |
नर्सिंग केयर सहायक (सर्टिफिकेट) |
ईसीजी सहायक |
चिकित्सा प्रयोगशाला सहायक |
ऑपरेशन थिएटर सहायक |

रेडियोलॉजी टैक्नीशियन के काम

ये सभी टेक्नीशियन अस्पताल में मरीजों के टेस्ट का सेंपल लेते हैं और परीक्षण करके बीमारी की रिपोर्ट तैयार करते हैं। ऐसे में पैरामेडिकल स्टाफ की बेहद अहम भूमिका होती है। बिना पैरामेडिकल स्टाफ के किसी भी मरीज की बीमारी के द्वारा पता लगाया जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन) की जो कि सीटी स्कैन और एमआरआई जैसे जैसे परीक्षण और करते हैं और रिपोर्ट तैयार करते हैं। एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन) की जरूरत देश और दुनिया में बढ़ती जा रही है।

कोर्स

रेडियोलॉजी टैक्नीशियन बनने के लिए आप सर्टीफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा, डिग्री और मास्टर्स तक के कोर्स कर सकते हैं। इसमें आप निम्न कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बी.एस.सी. इन रेडियोलॉजी (3 साल)

सर्टीफिकेट इन रेडियोग्राफी (1 साल)

डिप्लोमा इन एक्स-रे टैक्नीशियन (1 साल)

पी.जी. डिप्लोमा इन रेडियो थैरेपी टैक्नोलॉजी (2 साल) आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं।

योग्यता

रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का कोर्स करने आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी में 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आप ये कोर्स 10 वीं के बाद भी कर सकते हैं। जिसके बाद आ किसी भी नर्सिंग होम, अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर्स, अत्याधुनिक अस्पताल या फिर खुद का काम शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

Also Read: REET 2023: परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे टीचर के 48000 रिक्त पद, जल्दी करें आवेदन

प्रमुख संस्थान

ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज, नई दिल्ली 
टाटा मैमोरियल हास्पिटल, मुंबई 
क्रिश्चियन मैडीकल स्कूल,  वैल्लूर, तमिलनाडु
बी.जे. मैडीकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात

वेतन

रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का वेतन 20 हजार से लेकर 50 हजार रूपए तक हो सकता है।रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का वेतन आप की काम करने की क्षमता पर निर्भर करता है।

 Read: Study in Abroad: विदेश में पढ़ाई करने की है ख्वाहिश तो जान लें ये जरूरी बातें, बाद में नहीं होगा पछतावा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version