PARA COMMANDO हर भारतीय का सपना होता है कि वह अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना कुछ योगदान दे ऐसे में पैरा कमांडो जैसी राष्ट्रीय सुरक्षा बल में काम करने का मौका मिले तो बात ही अलग हो जाती है। अगर आप भी पैरा कमांडो बनना चाहते हैं तो इससे जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम आपको मिल जाएगी और आप अपना सपने को साकार कर सकेंगे।
कौन होते हैं पैरा कमांडो ?
भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा बल में भारतीय सेना की इलीट रेजिमेंट को काफी अहम बल माना जाता है। जिसमें कई डिफेंसकर्ता काम करना चाहते है, इसलिए पैरा कमांडो में भर्ती के लिए उम्मीदवारो को इसके दाखिला की प्रक्रिया का पता होना अनिवार्य है। भारतीय सेना द्वारा कमांडो की भर्ती दो बटलानियों में आयोजित होती है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस बल में शामिल होना चाहता हैं, वह भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर , योग्यता अनुसार अपनी आगे की प्रक्रिया शुरु कर सकते हैं.
पैरा कमांडो की पहचान
भारतीय सेना में पैरा कमांडो यूनिट की काफी अहम भूमिका है यह यूनिट विशेष सबंधों के साथ आयोजित है। इस यूनिट ने एक अलग तरह का खिताब प्राप्त किया है जिसका नाम “बहादुरों में बहादुर है” इस रेजिमेंट ने काफी सारे पुरस्कार अपने हिस्से कर रखे है।
कैसे होता है पैरा कमांडो में काम और क्या होती है सैलरी ?
पैरा कमांडो में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन अच्छे से पढना होगा , इसमें युवाओं को अलग- अलग तरीके के काम सौंपे जाते है युवाओं को काम उनकी शारीरिक और मानसिक काबिलियत को देखते हुए सौंपे जाते हैं। पैरा कमांडो में काफी सारी जॉब प्रोफाइल के विकल्प होते है जैसे :-कॉम्बेट क्री फॉल , अंडर व़ॉटर डाइविंग, पैरामोटर पॉयलट आदिज़ब प्रोफाइल को चुनने के बाद युवाओं को कुछ टाइम का ट्रेनिंग दी जाती है जिसे पूरा करने के बाद युवा का चयन हो जाता हैं। चयन होने के बाद सैलरी पैकेज 10 लाख प्रतिवर्ष एवं उससे भी ज्यादा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Chaudhary Charan Singh University में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देखें परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।