Networking से करियर में मिलेगी अपार सफलता, आपके लिए बेहद जरूरी है इन बातों को जानना

Networking

Networking: सोशल मीडिया के दौर में लोगों से जुड़ना काफी आसान हो गया है। इसके जरिए आप अपने किसी भी हुनर को आसानी से दूसरे सामने रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको काफी फायदा भी होगा, तो वहीं, आपका नेटवर्क भी मजबूत होगा। इससे आप अपने आस-पास के लोगों से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे। लोगों के साथ अधिक जुड़ने से आपका नेटवर्क का दायरा बढ़ेगा, जो आपके काम को और बेहतर  बनाएगा।

नेटवर्किंग है बेहद जरूरी

साथ ही अगर आप सोशल मीडिया की हर हलचल की जानकारी रखते हैं तो आपके लिए लोगों से जुड़ पाना आसान हो जाता है। आप अपने लिए मेल-जोल के विकल्प को बढ़ देते हैं। अगर आप प्रोफेशनल लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाएंगे तो आपको अपने करियर में भी सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। नेटवर्किंग से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखें।

टेंशन से दूर रहें और डेली रूटीन बनाएं

अपनी नेटवर्किंग को बेहतर करने के लिए आपको एक डेली की योजना बनानी होगी। इसके बाद आप उसे रोजाना फॉलो करें। आपके आसपास के प्रोफेशनल्स के साथ मेल-जोल बढ़ाएं और किसी भी टेंशन से दूर रहें। सबसे पहले आपको देखना है कि आप उनसे कैसे कनेक्ट करेंगे। नेटवर्किंग को अपनी डेली रूटीन बना लें। वहीं, आप प्रोफेशनल्स लोगों से कैसे सवाल पूछ सकते हैं कब किस समय पर पूछ सकते हैं। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा।

इस बात की पहले से करें तैयारी

आपको किन लोगों के साथ कनेक्ट होना है, उनकी एक लिस्ट बना लें। साथ ही आपको रोज एक नया नेटवर्क बनाना है तो धीरे-धीरे अपने आपको इसके लिए तैयार करें। आपको लोगों से जुड़ने के नए-नए तरीके खोजने होंगे। आपको बता दें कि किसी को अपनी बात बताने के साथ-साथ आपको उनकी बातें भी ध्यान से सुननी है। इससे सामना वाला आपके साथ से खुश हो जाएगा। इसलिए दूसरे की बात को भी बराबर का महत्व देना भी जरूरी है।

नेटवर्किंग से जुड़ी खास बातें

इसके साथ ही आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। आप अपनी बात को बिना किसी झिझक के रखें। कभी भी ये न सोचे कि सामने वाला क्या कहेगा या फिर कही वो मेरे बारे में बुरा सोच लें। नेटवर्किंग को कोर बिजनेस स्किल्स का हिस्सा माना गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 में से 1 प्रोफेशनल नेटवर्किंग करता ही नहीं है। वहीं, 65 फीसदी प्रोफेशनल केवल व्यक्तिगत तौर पर नेटवर्किंग करते हैं। अधिकतर लोग व्यक्तिगत तौर पर ही जुड़ना पंसद करते हैं।

Exit mobile version