NEET UG Counselling 2023: जल्द जारी होगा नीट यूजी के लिए काउंसलिंग शेड्यूल, यहां देखें ताजा अपडेट्स

NEET UG Counselling 2023

NEET UG Counselling 2023

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी की काउंसलिंग के शेड्यूल का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है।एनटीए जल्द जारी कर सकता है काउंसलिंग शेड्यूल।इसको लेकर मेडिकल काउंसिल कमेटी ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार सभी राज्यों और यूटीआई को ये निर्देश दिया गया है कि, वह एक प्रतिनिधि तैयार करें जो डीडीजी, नई दिल्ली के ऑफिस से नीट 2023 का रिजल्ट संकलन कर सकें। इससे जुड़े अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Hindi Language in USA: America के छात्र अब पढ़ेंगे हिन्दी, प्रेसिडेंट जो बाइडन को सौंपा गया प्रस्ताव, जानें कब होगा लागू

एनटीए ने रिलीज की रिजल्ट की हार्ड ड्राइव

नोटिस के अनुसार सभी राज्यों और यूनियन टेरिटरी के डीएमई को सूचित किया जाता है कि DGHS को नीट के परिणामों की हार्ड ड्राइव मिल चुकी है। एनटीए द्वारा 20 जून को हार्ड ड्राइव रिलीज कर दी गई है। अब परिणामों के वितरण का काम चल रहा है। जिसको लेकर सभी राज्य अपने ऑफिस से एक प्रतिनिधि को नियुक्त करें और दिल्ली भेजें जिससे रिजल्ट की हार्ड कॉपी उन्हें दे दी जाए। नियुक्त प्रतिनिधि के पास प्रमाणिकता के लिए आईडी कार्ड और डीएमई ऑफिस का ऑथराइजेशन लेटर होना अनिवार्य है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस पढ़ें।

काउंसलिंग प्रक्रिया

जो उम्मीदवार नीट-यूजी की परीक्षा 2023 में पास हो चुके हैं वह काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द जारी करेगी। जिसमें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख, सीट एलॉटमेंट, च्वाइस फिलिंग आदि अपटेड शामिल होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है, काउंसलिंग के जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।

यह भी पढ़ें:Rajasthan Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version