Medical Education: अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है। दरअसल आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप मेडिकल की पढ़ाई बेहद कम कीमत में कर सकते हैं। अगर पढ़ाई में होने वाले खर्च की बात करें तो हम सब जानते हैं कि आज के समय में पढ़ाई का खर्च उठाना कोई छोटी बात नहीं हैं। बहुत से छात्र डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते या तो अच्छे कॉलेज से पढ़ाई नहीं कर पाते जिसके कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है।
कहां से कर सकते हैं पढ़ाई
हम आपको कम कीमत में डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपने डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए सर्च किया होगा तो आप जानते होंगे कि भारत में डॉक्टरी की पढ़ाई करना काफी महंगा होता है। ऐसे में आप किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और रूस में से किसी जगह को पढ़ाई के लिए चुन सकते हैं। इन जगहों पर पढ़ाई में कम खर्च आता है। रूस की सरकारी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को NRI कोटे पर भी एडमिशन दिया जाता है, जिसके लिए फीस बेहद कम होती है। आप अगर कजाकिस्तान से पढ़ाई करते हैं तो आपको 25 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इसमें पढ़ाई के खर्च के साथ ही हॉस्टल की भी पूरू फीस है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कैंडिडेट को सही यूनिवर्सिटी में अच्छे चैनल से अप्लाई करना होगा। बता दें कि कुछ यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करने के लिए उनकी ऑफिशियल साइट पर लिंक दिया होता है तो कुछ यूनिवर्सिटीज अपनी ऑफिशियल साइट पर ई-मेल आईडी देती हैं जहां छात्रों को मेल करके अप्लाई करना होता है। कहीं भी एडमिशन लेने से पहले वहां के बारे में सर्च कर लें। आपको वहां आने वाले खर्च, हॉस्टल और मान्यता आदि के बारे में भी सही से जांच लेना चाहिए।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।