Footwear Industry: मौजूदा समय में कई तरह के कलर ऑप्शंस सामने आए हैं। फैशन डिजाइनर से लेकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तक हर कोई नए-नए करियर ऑप्शन की तरह अपना रुझान दिखा रहा है ऐसे में एक करियर ऑप्शन फुटवियर डिजाइनर का भी है। ऐसे में अगर आप भी फुटवियर डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल के सभी आपको इस से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। अगर आप भी फुटवियर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद इससे रिलेटेड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स बैचरल या मास्टर्स कोर्स कर सकते हैं। बता दें कि, इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी अच्छी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा। एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स आने के बाद ही आपका चयन एक अच्छे कॉलेज यूनिवर्सिटी में हो पाएगा।
इन स्किल्स की पड़ेगी जरूरत
फुटवियर इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अगर उसमें इस्तेमाल होने वाली स्किल्स की बात की जाए तो इसमें आपको नई डिजाइन सोचने की क्षमता, विजुलाइज करने की क्वालिटी, कस्टमर और सप्लायर के कम्युनिकेट करने की क्वालिटी, अलग-अलग पोज पर मेटीरियल को समझना और उनका इस्तेमाल करना, लोगों की जरूरत के मुताबिक प्रोजेक्ट बनाना, सभी प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रैटेजिक करना जैसी सीस्किल्स की जरूरत पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
इन कंपनियों में कर सकते है काम
फुटवियर इंडस्ट्री की पढ़ाई करने के बाद आप कंवर्स, एडिडास, कैम्पर, क्रॉक्स, नाइके, प्यूमा, बाटा, स्केचर्स, एक्शन शूज, लिबर्टी ग्रुप, ली कूपर, वुडलैंड, फ्लैक्स जैसी कंपनियों में काम कर सकते हैं। इसी के साथ रिटेल स्टोर मैनेजर, फुटवियर डेवलेपर, फुटवियर डिजाइनर, फुटवियर टेक्निशियन, फुटवियर डेवलेपमेंट मैनेजर, फुटवियर मर्केंडाइजर जैसे पद पर काम कर सकते हैं। वही अब इस इंडस्ट्री में सैलरी की बात की जाए तो इसमें लोगों को उनके पद अनुभव और कंपनी के हिसाब से सैलरी दी जाती है। वैसे तो शुरुआती तौर पर साल की 2 लाख और मिड लेवल पर आने पर 5 लाख सीनियर लेवल पर पहुंचने पर 10 लाख से 12 लाख रुपए तक मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।