Creative Career Options: क्रिएटिव सोच वाले इस क्षेत्र में बनाएं करियर, रोजगार के खूब मौके! जानिए पूरी डिटेल

Creative Career Options: करियर की चिंता अधिकतर युवाओं को एक तनावपूर्ण वातावरण की ओर अग्रेषित कर रहा है। आलम यह है कि जानकारी के अभाव में अभ्यर्थियों के सामने जॉब हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। अक्सर कई बार ऐसा देखा जाता है कि करियर को लेकर कई लोगों में कन्फ्यूजन बना रहता है। कई बार एक गलत फैसले से वर्षों बीत जाते हैं और इसका प्रभाव सीधे तौर पर उनके विचार में देखने को मिलता है। इसके पीछे की वजह गलत सेक्टर का चुनाव करना मालूम पड़ता है। ये सभी क्रिएटिव लोगों के साथ होता है। कई युवा Creative होते हैं और वे ऑफिस जॉब नहीं करना चाहते हैं या कुल मिलाकर कहा जाए तो वे स्वतंत्र होकर काम करने में अच्छा महसूस करते हैं। आइये इस लेख के जरिए इन फील्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनमें से किसी एक में क्रिएटिव युवा शानदार करियर बना सकते हैं।

Creative Career Options: टैटू आर्टिस्ट फील्ड में अच्छा करियर

टैटू आर्टिस्ट का काम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बाजार में टैटू आर्ट का बोलबाला सर चढ़कर बोल रहा है। इसे लेकर ये फैशन सिंबल बन चुका है। टैटू की तरफ लोगों के बढ़ते झुकाव ने युवाओं को करियर बनाने का नया रास्‍ता दिखाया है। अगर आप क्रिएटिव माइंड के हैं तो इस फील्‍ड में शानदार करियर बना सकते हैं। मालूम हो कि टैटू बनाने के लिए खास मशीनों का प्रयोग किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि Tattoo Artists के फील्‍ड से संबंधित कोर्स करने के लिए कोई मिनिमम योग्यता (Minimum Qualification) निर्धारित नहीं है। इस फील्ड में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए टैटू स्टूडियो और अन्य संस्थान द्वारा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें दाखिला लेकर 6 माह से एक साल वाले शॉर्ट टर्म या डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

Creative Career Options: इंटीरियर डिजाइनर फील्ड में उभरते ट्रेंड

घर को सजाने का यह शौक आप रखते हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में आपके लिए बहुत सम्भावनाएं हैं। Interior Designer का कोर्स 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों द्वारा किया जा सकता है। यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है और इस कोर्स में छात्रों को डिजाइनिंग की बहुत सारी चीजों को सिखाया जाता है। जैसे कि बेसिक डिजाइनिंग, बजट की कॉस्टिंग, ड्राइंग, स्ट्रक्चर डिजाइनिंग, फोर्मेटिंग के साथ ही वास्तुकला (Architecture) और इसमें अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की जाती है। वैसे इस कोर्स में छात्रों के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स मौजूद है। इस फील्ड्स में 28 से 48 हजार रुपये तक की जॉब शुरुआती दिनों में मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version