Job Oriented Diploma: अगर आप भी 10वीं के बाद आगे 12वीं या Graduation की पढ़ाई नहीं करना चाहते और कोई प्रोफेशनल कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। जानें ऐसे कोर्स की सारी डिटेल्स
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
दुनिया तेजी से डिजिटल हो रही है। विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन ने असीम संभावनाओं के रास्ते खोल दिए हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत बढ़ती जा रही है। इसमें दक्ष प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। अहम बात यह है कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने की कोई एज लिमिट नहीं है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 या दो साल तक की है। इसकी फीस लगभग 20-25 हजार रुपये से 1-1.5 लाख रुपये तक की है। कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट और मोड ऑफ लर्निंग पर निर्भर करता है। ये कोर्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। आप डिजिटल मार्केटिंग में SEO, SEM, SMM, Content Marketing आदि सीखते हैं। कोर्स के बाद आपको आसानी से 2-4 लाख रुपये सलाना सेलरी मिल सकती है। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने और आगे बढ़ने के अवसरों की कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Chandigarh Police Job 2023: चंडीगढ़ में पुलिस कांस्टेबल बनने का मौका, 700 पदों पर भर्ती
डिप्लोमा इन एनिमेशेन एंड मल्टीमीडिया
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया एक बहुत लोकप्रिय कोर्स है आज के समय में। कुछ सालों में इस कोर्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से 1 साल की है। इसकी फीस लगभग 25-50 हजार रूपये से 2 लाख रूपये के बीच है। आप इस कोर्स को किसी भी निजी और सरकारी संस्थान से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको 3-5 लाख रुपये सालाना सेलरी वाली जॉब मिल सकती है।
डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
आज कल के समय में हर किसी के पास मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जैसी तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में इन मशीनों के खराब होने के चांसेस भी बढ़ गए हैं, जिससे रिपेयर और नए प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलता है। इसलिए हार्डवेयर में नौकरियों की डिमांड बढ़ी है। हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा कोर्स काफी पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते हैं। और इस कोर्स की अवधि 6 महीने से 2 साल की है।
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
अगर आपकी दिलचस्पी होटल की जॉब्स या फिर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में है तो यह करियर आपके लिए है। आप दसवीं के बाद ही इस कोर्स को कर सकते हैं। कई सारे प्राइवेट और सरकारी संस्थान इस कोर्स को करवाते हैं। कोर्स की अवधि लगभग 6 महीने से तीन साल तक की है। इसकी फीस लगभग 20 से 50 हजार रुपये के बीच है। इसके बाद आपके शुरूआती दौर में लगभग 3-4 लाख रुपये तक सालाना सेलरी वाली जॉब मिल सकती है। आप इस कोर्स के बाद बीजनेस भी कर सकते हैं, 2-3 लाख रुपये इनवेस्ट करके।
यह भी पढ़ें: CAREER TIPS : BA में ये कोर्स चुन लिए तो लाइफ हो जाएगी सेट
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
अगर आप 10वीं के बाद ही इंजीनियरिंग को अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 3 साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग कोर्स की अवधि 3 साल की है, जिसे पॉलीटेक्निक संस्थानों द्वारा संचालित कराया जाता है। 3 साल के इस कोर्स की फीस लगभग 3-5 लाख रुपये है। अलग-अलग राज्यों में सरकारी और प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों की फीस में अंतर रहता है। यह कोर्स इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में संचालित कराया जाता है। कोर्स में आपकी स्किल ट्रेनिंग होती है, जिसके बाद आप जूनियर इंजीनियर के तौर पर कॅरियर की शुरूआत कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद सालाना 3-5 लाख रुपये तक की नौकरी मिल सकती है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें