Jammu & Kashmir: स्कीइंग करने में लगता है मन तो गुलमर्ग में हो रहे विंटर स्पोर्ट्स में ले हिस्सा, बन जाएंगे एक्सपर्ट खिलाड़ी!

Jammu & Kashmir

Jammu & Kashmir: बारामूला जिले के रफियाबाद क्षेत्र में बुधवार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। आज कल के युवा पीढ़ी स्पोर्ट्स एडवेंचर में मन भी खूब लगता है। इस लिए उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जिनको एडवेंचर करना पसंद है। इस फेस्टिवल में अबतक खूब भीड़ भी देखी गई है जिसमें ज्यादेतर युवा शामिल हैं। इस उत्सव में संगीत, डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे गए, जिन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, लेकिन स्पोर्ट्स फेस्टिवल में तीन शानदार खेल हैं जिसमें स्नो क्रिकेट, वॉलीबॉल और स्कीइंग है।

स्कीइंग में बन सकते हैं एक्सपर्ट

भारत देश के युवा पीढ़ी एडवेंचर में भी अपना करियर बना सकता है। इस लिए सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग सबसे सही स्थान है स्कीइंग सिखने के लिए। क्योंकि, गुलमर्ग में भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान स्कीइंग में ट्रेनिंग देता है। जिसके लिए युवा गुलमर्ग बड़ी तादात में ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग सर्दियों में 6 कोर्स कराता है। जिसमें बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस तीनों ही आप सीख सकते हैं।

Also Read: बल्ले से आग बरसाने वाले स्टार खिलाड़ी Virat Kohli हैं 12वीं पास, Rohit Sharma और KL Rahul की पढ़ाई जानकार चौंक जाएंगे आप

डीसी असगर ने कहा कि

एएनआई से बात करते हुए डीसी असगर ने बुधवार को कहा, ‘ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रफियाबाद में स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।’ “आज हमने मुंडदाजी में शीतकालीन खेल उत्सव मनाया है। रफियाबाद और बारामूला में हजारों लोग यहां आए। खेल उत्सव में, हमने वॉलीबॉल, क्रिकेट और ट्रेकिंग जैसे कई खेल शुरू किए हैं। स्थानीय बच्चों ने खेल में भाग लिया।”

Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version