MBBS In China: चीन से MBBS करने वाले भारतीय छात्र जान लें ये जरूरी जानकारी, जानें क्या हैं एडमिशन के नियम

MBBS In China

MBBS In China

MBBS In China: विगत कुछ सालों में देखा गया है कि भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए विदेश में चीन लोकप्रिय स्टडी सेंटर्स में से एक रहा है। आप सभी में से बहुत ऐसे लोग होंगे जिनके परिचित कोई ना कोई छात्र चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा होगा। बताया जाता है कि भारतीय स्टूडेंट्स के लिए विदेश जाकर एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने की बात सामने आती है तो वे सबसे पहले चीन के बारे में विचार करते हैं। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि वर्तमान समय में भी बहुत से स्टूडेंट्स MBBS कोर्स के लिए चीन जाते हैं।

चीन में MBBS करने से पहले नोट करें ये महत्वपूर्ण जानकारी

मालूम हो कि कोविड 19 महामारी के बाद से चीन जाने वाले स्टूडेंट्स में कुछ कमी देखने को मिली है। लेकिन ये सच है कि यह संख्या पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। जानकारों की मानें तो भारतीय स्टूडेंट्स के लिए चीन हमेशा से एक शानदार डेस्टिनेशन रहा है। NBE की मानें तो साल 2021 में भारतीय छात्रों ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) में शामिल हुए थे। बताया गया है कि इनमें से 2,580 स्टूडेंट्स स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने में सफल हुए थे। चीन में MBBS Course के लिए स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप (China Scholarship 2023) प्रदान की जाती है। चीन में मिलने वाली स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे इनसे संबंधित आधिकारिक वेबसाइट campuschina.org या csc.edu.cn/laihua पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Railway Jobs: रेलवे में नौकरी पाने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें जरूरी परीक्षा से लेकर किताब तक सब कुछ

चीनी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आपको बता दें कि चीन में MBBS की डिग्री 5 साल की होती है। इसमें एक साल का Internship भी शामिल है। जिसे स्टूडेंट्स करना कम्पलसरी होता है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही स्टूडेंट्स को चीन के मेडिकल कॉलेजों द्वारा एमबीबीएस की डिग्री दी जाती है। चीन में मेडिकल कोर्स (Medical Course) में नामांकन के प्राप्त करने के लिए कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां के कॉलजों और Universities में नीट स्कोर से भी दाखिला मिलता रहा है। यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की मानें तो China के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा में कम से कम 50 पर्सेंटाइल अंक जरुरी है। वहीं, यहां के कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। इसके अलावा स्टूडेंट्स को अंग्रेजी की जानकारी होना जरूरी है। चीन में Medical की पढ़ाई की चाहत रखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अन्य जानकारी के लिए इनसे संबंधित यहां की ऑफिसियल वेबसाइट en.moe.gov.cn पर जाकर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: Student Visa: भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई करना हुआ आसान, ऐसे पाएं स्टूडेंट वीजा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version