Indian Student in UK: ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के आंकड़े ब्रिटेन गृह मंत्रालय के द्वारा जारी कर दिए गए हैं. ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि भारतीय छात्रों का रुझान ब्रिटेन में पढ़ने के लिए कम होता जा रहा है.ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया है कि, इस साल के छठे महीने जून 2024 के खत्म होने तक भारतीय छात्रों की संख्या में 23 फीसदी तक तक की गिरावट आयी है. इस गिरावट का कारण वीजा के कड़े नियम बताए जा रहे हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस गिरावट के बाद भी ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए वीजा के मामले में भारतीय छात्र अभी भी एक नंबर पर आते हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2023 में ब्रिटेन सिर्फ 2,234 भारतीय छात्र पहुंचे थे. आंकड़ों में ये भी बताया गया है कि, भले ही भारतीय छात्रों की संख्या में कमी आयी हो लेकिन अभी भी भारत से भारी संख्या में विजिटर वीजा पर पर्यटक पहुंच रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।