IIT Madras: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी, मद्रास ने अपने नए ऑफ-कैंपस प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं। चार वर्षीय बीएस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है। खास बात यह है कि इसमें एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई में शामिल होना जरूरी नहीं है। साथ ही कोई अधिकतम आयु सीमा भी नहीं है। यह कोर्स आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं से भी कर सकते हैं।
यह आईआईटी, मद्रास का दूसरा बीएस डिग्री प्रोग्राम है जो ऑफ-कैंपस मोड में कराया जा रहा है। देश के सेमीकंडक्टर मिशन को ध्यान में रखते हुए इसका फोकस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, एंबेडेड प्रोग्रामिंग और डिजिटल सिस्टम पर रहेगा। कोर्स को इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
योग्यता
फिजिक्स, मैथ के साथ 12 वीं या समकक्ष
प्रवेश प्रक्रिया
क्वालिफायर एग्जाम के जरिए (6 अगस्त)
मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन
बीएस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम में फाउंडेशन, डिप्लोमा और डिग्री के मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन हैं। निर्धारित क्रेडिट पूरे करने के बाद डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की जा सकती है।
आईआईटी लैब में ट्रेनिंग
भले ही आईआईटी का यह ऑफ कैंपस प्रोग्राम ऑनलाइन कराया जाएगा, लेकिन कोर्स के दौरान आईआईटी, मद्रास की लैब में प्रैक्टिकल ट्रैनिंग का अवसर भी मिलेगा। साथ ही जीवन भर के लिए प्रतिष्ठित आईआईटी, मद्रास का टैग आपके साथ रहेगा।
इन क्षेत्रों में मिलेंगे रोजगार
आईआईटी, मद्रास से बीएस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिग्री के बाद सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग समेत विभिन्न उद्योगों में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियर, रिसर्च इंजीनियर, सिस्टम डेवलपर और सिस्टम डिजाइनर के तौर पर काम करने का अवसर मिलेगा।
आईआईटी, मद्रास के इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकार वेबसाइट https://study.iitm.ac.in/es/ से प्राप्त की जा सकती है।