MA or B.Ed: कला में स्नातक की डिग्री के बाद अधिकतर छात्र करियर को लेकर असमंजस में होते हैं। कई ऐसे कोर्स मौजूद हैं जिन्हें आप उत्तीर्ण कर सफल करियर का निर्माण कर सकते हैं। आगे की कोर्स में दाखिला लेने से पहले आपको इसके बारे में विस्तार से समझना होगा। इस लेख में हम एमए और बी.एड. पर चर्चा कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम इस लेख के जरिए आपकी कंफ्यूजन को दूर करने में सफल होंगे। इसके लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि इस विषय से जुड़े प्रासंगिक जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।
शिक्षक बनने की योग्यता
बीएड (B.ED) का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन है। बैचलर ऑफ एजुकेशन शिक्षक ट्रेनिंग कोर्स है। इसको करने के बाद आप शिक्षक बनने के लिए पात्र हो जाते हैं। नियमानुसार अगर आप किसी भी लेवल पर शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको शिक्षक ट्रेनिंग कोर्स करना जरूरी होता है। हालांकि, हर वर्ग के शिक्षक के लिए अलग-अलग तरह का शिक्षक ट्रेनिंग कोर्स मौजूद है। आप कला स्नातक (B.A) के बाद बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स कर सकते हैं। इसमें सफल करियर की संभावना है। इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षकों की भर्ती निकलती रही है। ऐसे में आपके लिए यह कोर्स सुनहरा अवसर प्रदान करता है। इस कोर्स के बाद आपको टेट (TET) और सीटेट (CTET) परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। सरकारी शिक्षक पात्रता के लिए हर राज्यों की अलग-अलग परीक्षाएं होती है। इन परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप शिक्षक बनने के पात्र बन जाते हैं।
मास्टर ऑफ आर्ट्स के फायदे
एमए (M.A) का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स है। यह एक पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है जो आप स्नातक पूरी होने के बाद कर सकते हैं। मास्टर ऑफ आर्ट्स करने के बाद आप प्रमुख फिल्ड में करियर बना सकते हैं। इनमें पत्रकार, लेखक, विषय विशेषज्ञ सहित अन्य सेक्टर शामिल है। हालांकि इन तमाम फिल्ड में सफल करियर बनाने की चाह तब पूरी हो सकती है जब आपके पास प्रासंगिक जानकारी हो। आप अपनी ज्ञान के बदौलत अपनी करियर को सजा सकते हैं। अधितकर छात्र मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री पूरी करने के बाद मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) का कोर्स करते हैं। ऐसे में आप भी इन कोर्स में दाखिला लेकर व्यवसाय और प्रबंधन की फिल्ड में करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आपके पास प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए भी अवसर होते हैं। जिसे आप पास कर सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।