IAS Officer: जानिए एक IAS ऑफिसर को कैसे मिलता है प्रमोशन, केंद्र और राज्य सरकार में होती नियुक्ति

IAS Officer: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसमें सफल होने वाला उम्मीदवार कट ऑफ लिस्ट के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पदों पर नियुक्त होता है। अब इस परीक्षा को पास करना जितना मुश्किल है उससे भी ज्यादा कठिन ट्रेनिंग और बाद का सफर है। एक ऑफिसर को पद संभालने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि वे अपना काम ठीक सके तरह से कर सके। ट्रेनिंग के बाद ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है और फिर उनका प्रमोशन किया जाता है‌। उनकी नियुक्ति राज्य और केंद्र सरकार में भी की जाती है जानते हैं कि आईएस ऑफिसर को किन पदों पर प्रमोशन दिया जाता है।

राज्य सरकार में आईएएस ऑफिसर प्रमोशन

राज्य सरकार में प्रमोशन के तौर पर एक ऑफिसर को अवर सचिव यानी जूनियर टाइम स्केल पर प्रमोशन दिया जाता है। इसके बाद उपसचिव (सीनियर टाइम स्केल), संयुक्त सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड), विशेष सचिव (चयन ग्रेड), सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड), प्रमुख सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड) और मुख्य सचिव (अपेक्स स्केल) के तौर पर प्रमोशन दिया जाता है।

Also Read- ISRO Jobs 2022: इंजीनियर के सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ISRO ने कुल 68 पदों पर निकाली भर्ती

केंद्र सरकार में आईएएस ऑफिसर का प्रमोशन

आईएएस ऑफिसर का केंद्र सरकार में प्रमोशन एक सहायक सचिव (जूनियर टाइम स्केल), अवर सचिव (सीनियर टाइम स्केल), उपसचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड), निदेशक (चयन ग्रेड), संयुक्त सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड), अपर सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड), सचिव (अपेक्स स्केल) और भारत के कैबिनेट सचिव (कैबिनेट सचिव ग्रेड) पदों पर किया जाता है।

Also Read- 10th and 12th marksheet: खो गई है आपकी मार्कशीट तो अपनाएं ये 6 तरीके, घर बैठे मंगाएं अपना रिजल्ट

इसके अलावा एक ट्रेनी आईएएस ऑफिसर को ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए किसी के एक जिले में असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में भी भेजा जाता है जहां पर एक साल की ट्रेनिंग होती है।

Exit mobile version