Dialysis Technician: अगर आप 10वीं या 12 वीं के बाद मेडिकल की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए डायलिसिस टेक्नीशियन का कार्स सबसे बेस्ट कोर्स हो सकता है। इस कोर्स के जरिए आप देश ही नहीं बल्कि विदेशों में किसी अच्छे अस्पताल में नौकरी पा सकते हैं। डायलिसिस तकनीशियन बनने से पहले ये जानना बेहद जरबरी है कि, डायलिसिस तकनीशियन का क्या काम होता हैय़ आपको बता दें, जिन लोगों की किडनी खराब हो जाती है इन पीड़ितों के खून को साफ करने के लिए डायलिसिस थेरेपी की जरूरत पड़ती है। इस थेरेपी को करने में डायलिसिस सहायक की जरूर पड़ती है। डायलिसिस सहायक का कार्य विषाक्त तरल पदार्थ को शरीर से बाहर निकालने का होता है। इस कोर्स में छात्रों को हीमोडायलिसिस, पेरिटोनियल डायलिसिस, कॉम्प्लिकेशन एंड मैनेजमेंट ऑफ कॉम्प्लीकेशंस ड्यूरिंग डायलिसिस, वैस्कुलर एक्सेस फ़ॉर डायलिसिस लिवर डिसीसिस एंड कॉज़ीस ऑफ मॉलफंक्शन, रिप्रोडक्शन सिस्टम, इंडोसिन सिस्टम, सेंट्रल नर्वस सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही इसकी जानकारी भी दी जाती है।
डायलिसिस टेक्नीशियन बनने की योग्यता
10+2 को 60% या उससे अधिक नंबर साइंस स्ट्रीम में होने चाहिए।
Dialysis technician course आप किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या फिर प्राइवेट मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल संस्थान से ये कोर्स सकते हैं।
मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बैचलर्स 55% की डिग्री होनी चाहिए।
भारत में विश्वविदयालय में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Mains, MHTCET देना पड़ेा।
अगर आप विदेश में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको IELTS , TOEFL, PTE कोर्स करना बेहद जरूरी है।
Dialysis technician बनने के लिए आप निम्म course कर सकते हैं।
B.Sc dialysis therapy
BSc in renal dialysis
B.Sc dialysis technology
B.Sc dialysis operation theatre technology
Diploma in dialysis technician
M.Sc. (Renal Replacement Therapy and Dialysis Technology)
Also Read: BSSC Paper Leak: बिहार ग्रेजुएट लेवल बीएसएससी पेपर लीक, वायरल प्रश्न पत्र की जांच होगी जल्द
भारत में इन कॉलेज में ले सकते हैं एडमिशन
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
- दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
- अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई, तमिलनाडु
- रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
- मदुरै कामराज विश्वविद्यालय
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
वेतन
Dialysis technician बनने के बाद आपको 40 हजार से लेकर 3 से 4 लाख रूपए का मोटा पैकेज मिल सकता है।
Also Read: Teacher Recruitment 2022: हरियाणा में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए अप्लाई करने की लास्ट डेट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।