MBA पास करने के बाद चुनिए ये बेहतरीन करियर ऑप्शन, कमाएं लाखों रूपये

Career After MBA: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट के सभी पहलुओं पर केंद्रित मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिट्रेशन यानी एमबीए कोर्स की मांग लगातार बढ़ रही है। डिजिटल दौर में एमबीए करने वाले छात्र कई क्षेत्रों में न सिर्फ शानदार करियर बना सकते हैं, बल्कि लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।

एमबीए करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है। जिसमें बिजनेस एनालिस्ट से लेकर मैनेजमेंट प्रोफेशनल भी शामिल हैं।

बिजनेस एनालिस्ट 

एमबीए करने के बाद किसी भी प्राइवेट संस्थान में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर करियर बनाया जा सकता है। इसमें किसी प्रोडक्ट के लिए कस्टमर बिहेवियर, मार्केट ट्रेंड और बिजनेस इंटेलिजेंस जैसे कई मामलों का विश्लेषण किया जाता है। बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर 5-8 लाख प्रति वर्ष और अनुभव होने के बाद 40 लाख रुपये प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं।

Also Read: Free UPSC Coaching: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ये राज्य कराते हैं मुफ्त कोचिंग, प्राइवेट संस्थान और सरकार दे रही सुविधा

फाइनेंस स्पेशलिस्ट

यह कोर्स करने के बाद कॉरपोरेट फाइनेंस, कॉरपोरेट बैंकिंग, क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट, हेज फंड मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी, ट्रेजरी, सेल्स एंड ट्रेडिंग में फाइनेंस स्पेशलिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं। एमबीए करने के बाद फाइनेंस स्पेशलिस्ट के तौर पर 4 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाए जा सकते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में 10 लाख रुपये प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं।

मैनेजमेंट प्रोफेशनल

एमबीए की पढ़ाई करने के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। खरीद प्रबंधन, सूची प्रबंधन, विक्रेता प्रबंधन और सप्लाई चेन को बनाने में भी मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है। मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन करने के बाद 6-10 लाख प्रति वर्ष, मध्य स्तर के प्रोफेशनल्स का 15-20 लाख और अपर लेवल के प्रोफेशनल्स का 28-40 लाख रुपये तक का पैकेज होता है।

Also Read: BSSC Paper Leak: बिहार ग्रेजुएट लेवल बीएसएससी पेपर लीक, वायरल प्रश्न पत्र की जांच होगी जल्द

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version