Career:जो भी छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, उन सबका सपना होता है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT) में एडमिशन मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाएगी। लेकिन कुछ ही बच्चे हैं जिनका आईआईटी में सेलेक्शन होता है। आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को जेईई मेंस और एडवांस की परीक्षाएं पास करनी होती हैं। जिसके बाद रैंक के अनुसार उनका एडमिशन देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में होता है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर आईआईटी में एडमिशन के बाद क्या होता है? कहां जॉब्स लगती है? क्या सभी छात्रों का बड़ी कंपनियों में ही रिक्रुटमेंट होता है?
आईआईटीएंस में विदेशी टेक कंपनियों का क्रेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार साल 2009 से 2016 के बीच पढ़ने वाले तकरीबन टॉप आईआईटीएंस ने विदेशों का रुख किया है। चाहे वह हायर एजुकेशन के लिए गए हों या फिर जॉब के लिए। लेकिन यही देखा गया है कि छात्रों की प्राथमिकता होती है कि वह विदेश में रह कर आगे की पढ़ाई या जॉब करें। विदेश में भी सबसे अधिक लोकप्रियता USA की है। आईआईटीएंस सबसे अधिक गुगल, मेटा (फेसबुक),माइक्रोसॉफ्ट जैसी टेक कंपनियों में जाना पसंद करते हैं।
छात्रों के पास करियर के कई ऑप्शन
अगर हम अभी की बात करें तो ये देखा गया है कि आईआईटी में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र ग्रैजुएश के बाद आगे की पढ़ाई के लिए भारत में रहते हैं, चाहे वह एमबीए की पढ़ाई हो या फिर एमटेक की। लगभग 60 प्रतिशत से अधिक छात्र भारत में ही रहते हैं. चाहे वह हायर एजुकेश के लिए हो या फिर जॉब के लिए। कुछ समय के बाद भले ही इनमें से कुछ छात्र करियर ग्रोथ के लिए विदेशों का रुख करते हैं। मास्टर्स की पढ़ाई भी करीब 20 प्रतिशत छात्र ही करते हैं। और प्रोफेसर की पढ़ाई के लिए तो संख्या और भी कम हो जाती है। आजकल स्टार्ट-अप का क्रेज बहुत बढ़ गया है। जो छात्र जॉब या हायर एजुकेशन के लिए नहीं जाते उनका ध्यान स्टार्ट-अप की ओर केंद्रित होता है।
इंजीनियरिंग या फिर साइंस विषयों को लेकर पढ़ने वालों के पास करियर ऑप्शन में कोई कमी नहीं होती है। इन विषयों को पढ़ने वाले छात्र किसी भी विषय में आगे की पढ़ाई के लिए एलिजिबल होते हैं। साइंस के छात्र कॉमर्स और आर्ट्स विषय पढ़ सकते हैं।इंजीनियरिंग के बाद छात्र का जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना हो वह बना सकते हैं।ये कहना गलत नहीं होगा की इंजीनियरिंग के बाद आपके पास करियर में ऑप्शन्स की कमी नहीं होती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।