Career Tips: तकनीक के इस जमाने में यदि आज का युवा 10+2 के बाद कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स के साथ तकनीकी कौशल पा लेता है तो आगे की पढ़ाई के साथ ही ये हुनर उसको जॉब दिलाने में सहायता कर सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए उन युवाओं को कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सों की सूचना देने जा रहे हैं। जिनके लिए किसी खास स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इन कोर्सों के जरिए वह खुद का स्टार्टअप भी शुरु कर सकता है या एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी भी पा सकते हैं।
जानें कौन से हैं वो कोर्स
बेव डिजाइनिंग: 12 वीं के बाद आजकल छात्रों का सबसे अधिक क्रेज बेव डिजाइनिंग के कोर्स में है। कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 9 महीने के इस कोर्स को कोई भी ग्रेजुएट करने वाला छात्र इस कोर्स को करके अपना खुद का करोबार शुरु कर सकता है या फिर 40-50 हजार तक की एक अच्छी सैलरी की जॉब पा सकते हैं।
एनीमेशन: इंटरटेंनमेंट के फील्ड में आजकल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एनीमेशन का इतनी उपयोग होने लगा था। बच्चों तथा युवाओं में आजकल मोबाइल गेम्स, वीडियो इंडस्ट्री में एनीमेशन का ही भरपूर उपयोग हो रहा है। इस कोर्स के जरिए भी कोई भी युवा एक अच्छा स्टार्ट अप खोल सकते हैं। भारत में एक एनीमेटर की जॉब भी 40-50 तक होती है।
फैशन डिजाइनिंग: यदि कोई युवा कपड़े पहनने का शौक रखते हैं तो फिर फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में कपड़ों को डिजाइन करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ फैशन डिजाइनिंग का ये कोर्स अधिकतर शॉर्ट टर्म ही होते हैं। एक फैशन डिजाइनर की शुरुआती जॉब अमूमन 30-40 हजार होती है। इस कोर्स के लिए आप फुल टाइम डिग्री या डिप्लोमा लेने का भी विकल्प देता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।