Career Tips: बॉस से चाहिए छुट्टी? तो इन चीजों का रखें खास ख्याल, झट से मिलेगा अप्रूवल

Career Tips: ट्रिप की है प्लानिंग और बॉस से छुट्टी मांगना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कुछ टिप्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपको बता दें, कई बार लीव एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। इससे न आप ट्रिप पर जा सकते हैं और शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे। इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से बॉस से छुट्टी मांग सकते हैं। तो आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं बॉस से छुट्टी मांगते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

बैकअप रेडी करना है जरूरी

अगर आप छुट्टी पर जा रहे हैं तो बैकअप सबसे पहले तैयार कर लें। वहीं इन बैकअप के विषय में मेल में भी लिखें। इसलिए आपके बिना कंपनी का काम नहीं रुकेगा, जिसके कारण आपको छुट्टी भी आसानी से मिलेगी।

छुट्टी की दें एडवांस नोटिस

अगर आप प्री प्लानिंग छुट्टी पर जा रहे हैं तो छुट्टी की नोटिस पहले दे दें। इससे आपको छुट्टी आसानी से मिलेगी। कई बार आप जल्दबाजी में छुट्टी लेते हैं, जिसके कारण आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए छुट्टी के लिए प्री प्लानिंग नोटिस भेजें।

ये भी पढ़ें: Pakistani University ने परीक्षा में ‘भाई-बहन’ पर पूछा अजीबोगरीब सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बॉस का मूड देखकर करें बात

अगर आप अपने बॉस से छुट्टी मांगने जा रहे हैं तो उनके मूड का ख्याल बेहतर ढंग से रखें। कभी भी गलत समय में छुट्टी न लें। वहीं कंपनी को किसी भी प्रकार की क्राइसिस से गुजरना पड़ रहा है तो गलती से भी छुट्टी न मांगें। इस स्थिति में आपको छुट्टी नहीं मिलेगी।

छुट्टी का दें वैलिड रीजन

हमेशा छुट्टी का वैलिड रीजन दें, इसके बाद ही छुट्टी मांगें। कई बार आप छुट्टी की प्लानिंग नहीं करते हैं और छुट्टी मांगते हैं। मगर इस स्थिति में आपको छुट्टी नहीं मिलती है। इसलिए छुट्टी मांगने से पहले बॉस को वैलिड रीजन बताएं।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: इन स्कूलों की दीवारों पर ये Toll Free Number लिखना अनिवार्य, कोताही बतरने वाले प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version