Career Tips: स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर अब काफी सजग हो गए हैं | इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बहुत से स्टूडेंट्स 10वीं के बाद ही अपने करियर की दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय करते हैं ताकि जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े हो सकें| ऐसे स्टूडेंट्स के लिए 10वीं क्लास बाद डिप्लोमा कोर्सेज बेहतर ऑप्शन होता है | चलिए करियर सेक्शन में आज कुछ ऐसे ही डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जानते हैं जिनके बाद स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स जल्द से जल्द अपना करियर बना सकते हैं और बेहतर जॉब्स हासिल कर सकते हैं |
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
जो स्टूडेंट्स इंजीनियर बनना चाहते हैं वो 10वीं पास करने के बाद विभिन्न संस्थानों से डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं | हमारे देश में कई संस्थान दसवीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। यह डिप्लोमा करने के बाद आपको इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े मिडिल लेवल के जॉब आसानी से मिल सकते हैं। इंजीनियरिंग फील्ड में जाने के इच्छुक स्टूडेंट्स डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं |
डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
जो स्टूडेंट्स क्रिएटिविटी संबंधी फ़ील्ड्स में रूचि रखते हैं वे दसवीं के बाद फोटोग्राफी, एनीमेशन, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफ़िक्स, विज्युलाइज़ेशन जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं | आजकल तमाम सरकारी और प्राइवेट संस्थान दसवीं के बाद डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स के साथ-साथ इन फ़ील्ड्स के स्पेशल डिप्लोमा कोर्सेज भी कराते हैं | तीन से चार साल के इन कोर्सेज के बाद स्टूडेंट्स सम्बंधित क्षेत्र में अच्छी नौकरियां पा सकते हैं | थोड़े समय के एक्सपीरिएंस के बाद इन तमाम क्षेत्रों में आपको अच्छी सैलरी मिलना शुरू हो जाती है | तो फिर देर किस बात की है | अपना पसंदीदा फील्ड और कोर्स चुनिए और अपने करियर की तरफ कदम बढ़ाइए |
ये भी पढ़ें: Career Tips: ये शॉर्ट टर्म कोर्स कराता है मोटी कमाई, क्या आपको पता है?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।