Career Tips: योग में करियर बनाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स, जानें ट्रेनिंग से लेकर वेतन तक की सभी जानकारियां

Career in Yoga

Career in Yoga

Career Tips:आजकल लोगों में फिटनेस की महत्वता बढ़ी है। इसके साथ ही तरह-तरह के एक्सरसाइज के तरीकों ने भी जन्म लिया है। लोग फिट रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हैं या फिर कोई डांस क्लास या इससे जुड़ी अन्य चीजें करते हैं। लेकिन हम यहां बात करने जा रहे हैं योगा की। योग ने आज विश्वभर में अपनी एक पहचान बनाई है। योग, व्यायाम का एक ऐसा माध्यम है जो कि न केवल तन को फिट रखता है बल्कि मन को भी फिट करता है। जैसे जिम के लिए इंस्ट्रक्टर की जरूरत होती है वैसे ही योग के लिए योगा इंस्ट्रक्टर या टीचर की जरूरत होती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे योग के पैशन को करियर बनाया जा सकता है।

अगर आपको योग में दिलचस्पी है और आपको लगता है कि इसे करियर के तौर पर चुना जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि किसी योग संस्थान से योग में सर्टिफाइड ट्रेनिंग हो। ध्यान रखने वाली बात ये है कि जहां से भी आप योग की ट्रेनिंग ले रहे हैं उस इंस्टीट्यूट के पास योग सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB) द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें:Career Tips: साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाने के लिए जरूरी है ये कोर्स, जानें पूरी डिटेल

YCB मान्यता प्राप्त सेंटर से लें ट्रेनिंग


YCB से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/ट्रेंनर से ही योग सीखें।योग में करियर के कई ऑप्शन हैं। जिनमें योग स्वयंसेवक (volunteer), योग प्रोटोकोल इंस्ट्रक्टर, योग वेलनेस इंस्ट्रक्टर, योग टीचर इवैल्युएटर और योग मास्टर बन सकते हैं।रूचि अनुसार इन विकल्पों में से एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।योग की ट्रेनिंग के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। हर संस्थान में एजुकेशनल बैकग्राउंड अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए कुछ घंटों की योग ट्रेनिंग अनिवार्य है। कम से कम 36 घंटें की ट्रेनिंग जरूरी है। वहीं अगर आपको योग मास्टर बनना है तो उसके लिए 1600 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होती है। ट्रेनिंग का टाइम हर कोचिंग संस्थान के हिसाब से अलग-अलग है।

कैसे मिलेगी नौकरी

योग ट्रेनिंग टेस्ट पास करने के बाद YCB से सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड मिलेगा। योग ट्रेनिंग और अपनी रूचि अनुसार नौकरी कर सकते हैं। हालांकि शुरूआती सैलेरी 20 से 25 हजार ही है। ये बढ़ भी सकती है। अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप फ्रीलांस योगा ट्रेनर भी बन सकते हैं।बहुत सारे भारतीय और विदेशी सिलेब्रिटीज़ भी योग करते हैं।आप सिलेब्रिटी योगा इंस्ट्रक्टर भी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:RSMSSB Recruitment: राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version