Career Tips: आजकल छात्र सभी क्षेत्र को एक्सप्लोर करने की राह में चलते हैं। इन्हीं में से जिन्हें माइनिंग में दिलचस्पी है वह बीई इन माइनिंग इंजीनियरिंग 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते है जिसे छात्रों की सहायता के लिए सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से बांटा गया है। इस कोर्स में 8 सेमेस्टर है, हर सेमेस्टर 6 माह का है जिसके अंत में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। माइनिंग इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 2 लाख से 8 लाख तक जा सकती है। सरकारी के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस अधिक होती है।
माइनिंग इंजीनियरिंग में छात्रों को कैलकुलेस, अर्थ प्रोसेसेस, स्टैटिस्टिक, इकोनामिक एनालिसिस, मीनरल इवैल्यूएशन, माइन वेंटिलेशन, फील्ड मैपिंग, सॉइल मकैनिक्स, स्ट्रेंथ ऑफ मेटेरियल, थर्मोडायनेमिक्स, टेक्निकल राइटिंग, माइन सिस्टम और सॉइल मकैनिक्स जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों पीएचडी तक उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और किसी विश्वविद्याल्य में प्रोफेसर के पद पर भी पढ़ा सकते हैं इसके अलावा छात्र भारत के किसी भी बड़े संस्थान में नौकरी कर 4 से 20 लाख रुपये कमा सकते हैं।
Also Read: Job Tips: पार्ट टाइम जॉब करके पाए बेहतर अनुभव, इन बातों से रहे सचेत
बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।साइंस के पीसीएम विषय यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होने अनिवार्य है।
साइंस के विषयों के साथ छात्र को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त होना अनिवार्य है।
कोर्स की करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को 12वीं कक्षा में कम के कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है। (अन्य प्रवेश परीक्षओं के लिए)
जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की एआईआर रैंक के साथ कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए। (एनटीए द्वारा 2023 में होने वाली जेईई परीक्षा के लिए जारी सूचना)
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है।
कोर्स में प्रवेश के समय छात्रों की आयु 17 वर्ष होना चाहिए और अधिकत आयु 23 वर्ष ।
बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
जेईई मेंस (JEE Mains)
जेईई एडवांस (JEE Advance)
डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)
वीआईटीईईई (VITEEE)
एसआरएमजेईई (SRMJEE)
केईएएम (KEAM)
बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी गुवाहाटी – 2,05,000 रुपये
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल वारंगल – 78,500 रुपये
गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज गोवा – 267,750 रुपये
दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली – 1,61,000 रुपये
आचार्य प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक – 1,88,000 रुपये
RTMNU नागपुर – राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय महाराष्ट्र – 1,34,000 रुपये
वनस्थली विश्वविद्यालय राजस्थान – 1,18,000 रुपये
वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान तमिलनाडु – 1,66,000 रुपये
आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मध्य प्रदेश – 2,08,000 रुपये
उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद – 11,900 रुपये
बल्लारपुर प्रौद्योगिकी संस्थान महाराष्ट्र – 3,40,000 रुपये
बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : विदेश के टॉप कॉलेज
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) – 39,33,319 रुपये
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय – 30,81,000 रुपये
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – 36,53,902 रुपये
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक) – 42,50,000 रुपये
टेक्सास विश्वविद्यालय – 33,39,163 रुपये
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी – 38,89,680 रुपये
इंपीरियल कॉलेज लंदन – 40,00,000 रुपये
बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : महत्वपूर्ण पुरस्तकें
प्रिंसिपल ऑफ कोल माइनिंग – आरडी सिंह
सर्विस माइनिंग – जी.बी मिश्रा
एलिमेंट ऑफ माइनिंग एंड टेक्नोलॉजी वॉल्यूम 1,2,3 – डीजे देशमुख
माइंड डाइजेस्ट – एलसी काकू
Also Read: अब School में छोटे बच्चों को दी जाएगी घरेलू भाषा में शिक्षा, तीन दिवसीय कॅानक्लेव की हुई शुरूआत
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।