Career Tips: करियर ग्रोथ के लिए जरूरी है गोल्स, इन टिप्स की मदद से खुद को कर सकते हैं इंप्रूव

जब भी हम इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो एक सवाल सबसे कॉमन होता है। सवाल होता है कि आप खुद को अगले 5 सालों में कहां देखते हैं? और इसी सवाल को लेकर इंटरव्यू लेने वाला शख्स कैंडिडेट के गोल्स जानने की भी कोशिश करता है। वही जॉब मिल जाने के बाद भी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स बनाते रहना चाहिए। अब जिंदगी में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए हमें अपडेट रहना पड़ता है और इनके जरिए ही अपनी ग्रोथ देखी जाती है। अब अपने गोल्स निर्धारित करने के लिए कुछ खास टिप्स भी बताई गई हैं। आइए जानते हैं कि इन टिप्स की मदद से गोल्स कैसे बनाया जाता है।

किसी के दबाव में आकर ना बनाए गोल्स

हमें अपने गोल्स को कभी भी किसी के दबाव में आकर नहीं बनाना चाहिए। हर किसी की क्षमता और जरूरतें अलग-अलग होती हैं और अपनी पर्सनल प्रोफेशनल, लाइफ को भी ध्यान में रखते हुए गोल्स का निर्धारण किया जाता है।

रिव्यू और फीडबैक लेना जरूरी होता

जैसे साल के आखिर में कंपनी का मालिक अपने काम का रिव्यू कर फीडबैक देते हैं। वैसे ही आपको भी गोल्स का रिव्यू और फीडबैक करते रहना चाहिए। इससे आपको पता लगता रहेगा कि क्या आप वाकई में सही दिशा में काम कर रहे हैं या नहीं। रिव्यू और फीडबैक से पता लग जाता है कि काम में कोई कमी है तो उसे सुधारा जा सके।

खुद को कुछ नया चैलेंज देने की कोशिश करें

गोल्स के जरिए ही खुद को चैलेंज करने की कोशिश करें। लेकिन अपना लक्ष्य इतना बड़ा भी ना बनाएं कि उसे हासिल करना एक बोझ लगने लगे। इसलिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म को देखकर ही अपने गोल्स को बनाएं।

अपनी गोल्स को कई हिस्सों में बांटे

हमें अपने गोल्स को कई तरह से बांटना चाहिए। जैसे ईयरली, मंथली, वीकली या फिर डेली के हिसाब से भी आप इसे कई हिस्सों में बांट सकते हैं। इससे एक सही स्ट्रेटजी बनाकर इसे हासिल करने में मदद मिल सकती है और आपका काम भी आसान होगा।

उचित और सीमित शब्दों तक अपने गोल्स लिखें

अपने गोल्स को हमेशा कहीं पर लिख कर रखें। और अपने गोल्स हमेशा शॉर्ट एंड क्रॉप्स रखें क्योंकि यह मेनिफेस्टेशन की तरह हो सकते हैं। जैसे आप लिख सकते हैं कि- मैं फिजिक्स में 90% नंबर प्राप्त करूंगा। इस तरह से यदि आप अपने गोल्स निर्धारित करते हैं तो आपको इसे पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

Exit mobile version