Career Tips: हमारे देश में एक बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। ऐसे में गाव में रहने वाले ज्यादातर लोग अपना जीवन-यापन के लिए किसानी पर निर्भर रहते है। शहर में आसानी से नौकरी मिल जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी की कमी होती है, क्योंकि ग्रामीण इलाके में कोई कॉर्पोरेट कंपनी नहीं होती है, जो नौकरी प्रदान कर सके। वहीं पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को गांव में अपने पैरो पर खड़े होने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ज्यादातर महिलाएं पांचवी और दसवीं पढ़ी होती है। ऐसे में उनके लिए चुनौतियां काफी बढ़ जाती हैं। वहीं आज हम महिलाओं के लिए कई अच्छे विकल्प लेकर आए है, जो गांव में रहकर बेस्ट करियर चुन सकती है।
महिलाओं के लिए ये है अच्छा विकल्प
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए 10 वीं पास होना जरुरी है। बता दें कि भारत में आंगनबाड़ी एक सरकारी योजना है, जो कई सालों से चल रहा है। इस योजना के तहत गांव के बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए काम किया जाता है। ये एक बेस्ट विकल्प है, जो महिलाएं गांव में रहकर अपना करियर बनाना चाहती है।
बुटीक सेंटर
बुटीक सेंटर महिलाओं के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि गांव में रहने वाली ज्यादातर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई आती है। ऐसे में महिला बुटीक सेंटर चलाती है तो काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं और अपना करियर बना सकती है।
ब्यूटी पार्लर
शहर में हर मोड़ पर ब्यूटी पार्लर दिखाई देता है, लेकिन ऐसा गांव में नहीं होता है। ऐसे में ग्रामीण महिलाएं एक ब्यूटी पार्लर चलाती है तो आम दिनों के साथ शादी और त्योहारों के दिनों में काफी अच्छा बिजनेस कर सकती हैं। इसके लिए आपको ब्यूटीशियन कोर्स करना होगा।
स्कूल की टीचर
बता दें कि हर गांव में कोई न कोई प्राइवेट और सरकारी स्कूल होता है। ऐसे में अगर आप के पास ग्रेजुएशन डिग्री है और आप बीएड कर लें तो। यह एक बहुत अच्छा करियर हो सकता है. जिसमें आपको अच्छा पैसे के साथ-साथ कई फैसिलिटी प्रदान की जाती है।