Career News: कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हो या फिर कोई अन्य कोर्स आजकल युवाओं की पहली पसंद दिल्ली ही है। छात्र अपने सपनों को बटोरने हर साल दूसरे राज्यों से दिल्ली आते हैं। इनमें से कई छात्र बीसीए की पढ़ाई करने वाले होते हैं। इनकी पहली कोशिश दिल्ली के बेस्ट कॉलेज में दाखिला लेना होता है। इसको लेकर छात्रों के मन में तमाम तरह के सवाल होते हैं। जिसका जवाब शुरुआती दौर में कम छात्रों को ही मिल पाता है। इसके चलते बाद में उन्हें करियर संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम इस लेख के जरिए बीसीए कोर्स से संबंधित जानकारी आपतक पहुंचाने जा रहे हैं। इसलिए बीसीए की पढ़ाई कर इस सेक्टर में सफल करियर की चाह रखने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
बीसीए कोर्स संबंधित जानकारी
आज के समय में कंप्यूटर एप्लिकेशन से जुड़े कई तरह के कोर्स मौजूद हैं। उनमें से ही एक है बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए। इस कोर्स में 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दाखिला लिया जा सकता है। इन दिनों इसमें करियर की बेहतरीन संभावनाएं नजर आ रही हैं। बीसीए कोर्स के लिए फीस की बात की जाए तो अलग-अलग संस्थानों में फीस में काफी अंतर देखने को मिलता है। छात्रों को ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली के प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस ज्यादा होती है। हालांकि, बीसीए कोर्स में नामांकन के लिए सरकारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा पास कर छात्र कम फीस में इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
ये हैं बीसीए के लिए दिल्ली के बेस्ट कॉलेज
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- जापान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जेआईएमएस), दिल्ली
- भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, दिल्ली
- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद (दिल्ली एनसीआर)
- बीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएमजीआई), दिल्ली
- चंद्रप्रभु जैन कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज और स्कूल ऑफ लॉ, दिल्ली
- एटीएम ग्लोबल बिजनेस स्कूल, दिल्ली (बीसीए+जीडीबीएम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।