career in radio jockey: RJ बनकर अपनी अच्छी आवाज का बिखेरे जादू, जानिए कैसे बनाए इस इंडस्ट्री में अपना करियर

Career in Music

career in radio jockey: क्या आपको लोगों से बातें करना और सुनना पसंद है? अगर आपका जवाब हां है तो आप रेडियो जॉकी में अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। आज के समय में एक ऐसी जॉब ऑपर्च्युनिटी भी आसमान छू रही है, जिसमें आपका बोलने का शौक और सेंस ऑफ ह्यूमर फेम और मनी दोनो देंगे। FM में जॉब या फिर रेडियो जॉकी बनकर भी आप अपने इंटरेस्ट की नौकरी जिंदगी भर कर सकते हैं।

कोर्स
रेडियो में जॉब प्राप्त करने के लिए कोई पर्टिकुलर कोर्स करने की खास जरूरत नहीं होती है, लेकिन अगर आप इस फील्ड की सभी जानकारी बारिकी से ही सीखना और जानना चाहते हैं, तो आप रेडियो या FM की पढ़ाई के लिए कोर्स भी कर सकते हैं। बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में रेडियो से संबंधित काफी कुछ पढ़ाया जाता है, वहीं मास्टर्स में विशेष रूप से रेडियो एंड FM में स्पेशिलाइजेशन भी हो जाती हैं।

Also Read: Career in Modelling: मॉडलिंग में करियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान

यह स्किल हैं जरूरी
रेडियो या FM में एनाउंसर या रेडियो जॉकी का काम करने के लिए आपको फुल कॅान्फिडेंस से बोलना आना चाहिए। इसके अलावा आपका सेंस ऑफ ह्यूमर, प्रेजेंस ऑफ माइंड, और वोकेबुलरी भी अच्छी होना चाहिए। इन सभी स्किल से अच्छी जगह नौकरी हासिल करना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा।

ऐसे मिलेगी जॉब
अगर आप रेडियो में जॉब करने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप सोशल मीडिया पर आने वाली प्राइवेट रेडियो कंपनीज की जॉब वेकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। रेडियो मिर्ची, रेड FM जैसे कई प्राइवेट रेडियो और एफएम ब्रांड्स अपनी ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपनी वेकेंसी डालते रहते हैं।

Also Read: CRPF में 1000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी job पाने का सुनहरा मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version