Career in Insurance Sector: इंश्योरेंस कंपनी में बनाना चाहते हैं करियर तो ये कोर्स आपके लिए है, जानें योग्यता और जॉब स्कोप

Career in Insurance Sector

Career in Insurance Sector

Career in Insurance Sector: देश में बढ़ती आबादी के साथ ही लोगों में लाइफ इंश्योरेंस और सामान्य बीमा कराने की प्रति जागरूकता बढ़ी है। जिसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस के कारोबार में उछाल भी आया है। लाइफ इंश्योरेंस के कारोबार बढ़ने से देश के युवाओं को इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।

युवाओं के पास इंश्योरेंस सेक्टर में करियर बनाने का मौका

गौर हो कि कोरोना की वैश्विक महामारी के बाद लाइफ इंश्योरेंस की आवश्यकता पहले से कही अधिक बढ़ी है। प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त है, जिसके कारण वह अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर पहले से तैयार रहना चाहता है। इंश्योरेंस सेक्टर में डिजिटलाइजेशन और इसमें टेक्नोलॉजी के शामिल होने से कई बदलाव आए हैं। लाइफ इंश्योरेंस और सामान्य बीमा को ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लाकचेन एंव इंटरनेट थिंग्स ने इंश्योरेंस से जुड़ी कंपनियों के कार्य प्रणाली को चेंज कर दिया है। जिसके इंश्योरेंस सेक्टर में युवाओं को अपना करियर बनाने का मौका है।

फाउंडइट के मुताबिक साल 2023 में बीएफएसआई सेक्टर में 16 लाख कुशल और प्रशिक्षित युवाओं के लिए अतिरिक्त नौकरियां सामने आने की उम्मीद है। जिसमें 79 प्रतिशत कंपनियों फ्रेशर्स को नियुक्त करेंगी।

Also Read: Study With Job: नौकरी के साथ इस तरह करेंगे पढ़ाई तो किसी भी एग्जाम को कर लेंगे क्रैक! सफलता के लिए करना होगा ये काम

देश की 57 कंपनियों में नौकरी पाने का मौका

आइबीईएफ ओआरजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल 57 इंश्योरेंस कंपनियां है। जिसमें 24 कंपनियां सिर्फ लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ी हुई हैं तो वहीं बाकी हेल्थ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, प्रापर्टी इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस जैसे आदि बीमा रती है। इन इंश्योरेंस कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है। रिपोर्ट की मानें तो सरकारी के अलावा निजी क्षेत्र में इंश्योरेंस प्रोफेशनल की अच्छी डिमांड है, युवा अपनी योग्यता अनुसार पब्लिक सेक्टर बैंक, इंश्योरेंस एंजेसियों और फाइनेंस इंस्टीट्यूट्स और क्रेडिट कंपनीज में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

इंश्योरेंस कंपनी में जॉब पाने के लिए करें ये कोर्स

12वीं के बाद फाइनेंस इकोनॉमिक्स, बिजनेस या मैथ्य से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र इस सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी बैंकिग और इंश्योरेंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह बीबीए, रिस्क मैनेजमेंट, इंश्योरेंस मैनेजमेंट, बैकिंग और इंश्योरेंस मैनेजमेंट जैसे कोर्स में बीकॉम की डिग्री ले सकते हैं।

Also Read: Study With Job: नौकरी के साथ इस तरह करेंगे पढ़ाई तो किसी भी एग्जाम को कर लेंगे क्रैक! सफलता के लिए करना होगा ये काम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version