CAREER IN DIETICIAN: अगर आपको भी खाने से जुडे़ पोषक तत्वों, किस उम्र में कैसा खाना खाना चाहिए , कितनी मात्रा में क्या न्यूट्रीशियन खाने में लेना चाहिए आदि के सवाल के जवाब देना अच्छा लगता है तो आप भी बारहवीं के बाद अपना करियर डायटीशियन फील्ड में आगे बढ़ा सकते हैं। आने वाले समय में डायटीशियन के कोर्स को काफी महत्व दिया जाएगा। लोग अपनी हेल्थ को लेकर इतना कॉन्शियस हो चुके हैं कि डाइटस को फॉलो करते हैं।
इसके साथ-साथ लोग अपने लिए पर्सनल डायटीशियन हायर करते हैं जो उन्हें उनकी बॉडी के अनुसार एक डाइट प्लान बना कर देते हैं। फिर लोग उसी डाइट प्लान को फॉलो करते हैं।
क्या है इसकी एलिजबिलिटी ?
कोई भी छात्र जिसने अपनी बारहवीं साइंस स्ट्रीम से पूरी की हो, उसके बाद उसे बीएससी इन फूड एण्ड न्यूट्रीशन में करनी होती है। काफी सारे कॉलेजों में यह कोर्स उपलब्ध हैं। कुछ कॉलेजों में इस कोर्स के लिए एंट्रेस एग्जाम भी देना पड़ता है। इसके बाद छात्र इसमें एमएससी भी कर सकते हैं। अगर छात्र को आगे इसी फील्ड में पीएचडी भी करनी है तो वह आसानी से कर सकता है।
क्या है इस फील्ड में करियर ?
जो भी छात्र इस कोर्स में ग्रेजुएशन या मास्टर की डिग्री हासिल कर लेता है इसके बाद वह क्लिनिक डायटीशियन, पब्लिक हेल्थ कोच , स्पोर्टस न्यूट्रीशनिस्ट, कंसल्टेंट न्यूट्रीशनिस्ट आदि प्राइवेट और सरकारी कंपनी में काम कर सकते हैं।
क्या होती है सैलरी ?
आजकल बढती हुई डायटीशियन की डिमांडस को देखते हुए इस फील्ड में काफी अच्छी सैलेरी होती हैं बाकि आप किस पद पर हैं और आपको कितना अनुभव है, इस बात पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती है।
Indian Navy SSC जनवरी 2024 बैच के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।