Career in Automobile Company: कार खरीदने का सपना सभी लोग देखते हैं। लेकिन कार बनाने का सपना कुछ ही लोग देखते हैं। आज के समय में सड़कों पर कार की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जाए तो आने वाले समय में इन कारों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में इस क्षेत्र का रोजगार विस्तृत हो जाएगा। अगर आप इसी क्षेत्र में अपनी पढ़ाई करे तो आप दुनिया की टॉप कार बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से अपना कोर्स चुनकर भविष्य में एक कार कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
आईआईटी करके कर सकते हैं कार कंपनी में जॉब
ऐसा जरूरी नहीं कि आप ऑटोमोबाइल से इंजीनियरिंग करने के बाद ही कार बनाने वाली कंपनी में जॉब करें। अगर आपने किसी अच्छे कॉलेज से आईआईटी की है तो आप कार बनाने वाली कंपनी में जॉब कर सकते हैं। लेकिन इसमें इंजीनियर से नीचे पद पर आपको जॉब मिलेगी और सैलरी भी अच्छी होगी। अब कोर्स की बात करें तो देश में कई सारे आईआईटी कॉलेज है जहां ऑटोमोबाइल कंपनियां हर साल रिप्लेसमेंट के लिए आती है। इसलिए जब भी आप आईआईटी में एडमिशन लें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप उसी कॉलेज में पढ़े, जहां सालाना ऐसी कंपनियां बच्चों को जॉब ऑफर करती हैं।
Also Read- First Day In Office: पहले दिन जा रही हैं ऑफिस तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
कार डिजाइनिंग का कोर्स कर मिलेगी जॉब
यदि आप आईआईटी ना करके भी कार डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो आपको ऑटोमोबाइल कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाएगी। जो लोग कार बनाते हैं वही उसे डिजाइन करते हैं। जो भी कार आप सड़क पर देखते हैं उसको किसी डिजाइनर ने हीं डिजाइन किया होता है। कार में लगने वाले सभी पार्ट्स भी डिजाइन किए जाते हैं। डिजाइनर कार के पार्ट्स को डिजाइन करता है तो कंपनी उसको तैयार करती है। फिर असेंबल होकर पूरी कार बनाई जाती है। यदि आप कार कंपनी में जॉब करने के लिए डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं या फिर बीटेक और एम-टेक प्रोग्राम से भी डिजाइनिंग सीख कर कार कंपनी में जॉब कर सकते हैं।