Career In Artificial Intelligence:आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस में करियर बनाने के खुल रहे कई विकल्प, इन कोर्स से चमकाएं किस्मत

Career in AI

Career in AI

Career In Artificial Intelligence: लोगों को AI को लेकर कई गलतफैमियां हैं, दरअसल इसमें सिर्फ डाटा मैनेजमेंट और मेन्यूपुलेशन होता है। इंजीनियरिंग के इन पाठ्यक्रमों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीकल्स, कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, रोबोटिक्स, मैथेमेटिक्स को एक साथ लाकर एआई का निर्माण किया जाता है।एआई में कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग को अलग-अलग कंडीशन के अनुसार फीडबैक के चुनाव के लिए की जाती है।

यह भी पढ़ें:Career Tips: 12वीं के बाद बनाएं इस फील्ड में करियर, मिलेगा लाखों रुपये कमाने का अवसर

एआई को समझने के लिए उदाहरण -कंप्यूटर, रोबोट या चिप में दुनिया भर का डेटा फीड करके एक सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है। जोकि मिलि हुई डेटा के अनुसार विभिन्न परिस्थितियों का आंकलन करने में सक्षम है। इसमें हर चीज डेटा पर निर्भर करती है।

कितने प्रकार के होते हैं एआई?

एआई कई प्रकार के होते हैं। जिनमें रिसर्च एआई, अप्लाईड एआई शामिल हैं।
रिसर्च एआई– इसमें नए नियमों की खोज, नए डिजाइन या फिर डिवाइस को बेहतर बनाना है।
Applied AI– यहां एआई का उपयोग रोजाना की जिंदगी में किया जाता है। उदाहरण- एप्पल की सीरी, अमेजन की एलेक्सा।

ये होनी चाहिए योग्यता

एआई में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस और मैथेमेटिक्स की जानकारी होनी चाहिए। योग्यता सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रीकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिग्री है तो आप आसानी से एआई में अपना करियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Career Tips: 12वीं के बाद अब कॉलेज चुनने में नहीं आएगी कोई परेशानी, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version