CAREER IN ANCHORING : एंकर बनने का है सपना तो आज ही इन चीजों को करें फॉलो, नाम के साथ मिलेगा मोटा पैसा

CAREER IN ANCHORING : आज कल के युवा चाहे वो लड़का हो या लड़की अपना करियर उस फील्ड में बनना चाहते है जहाँ उन्हें अच्छे पैसो के साथ-साथ फैम भी मिल सके। हर कोई चाहता है कि लोग उन्हें जानें , उन्हें पसंद करें और उनकी प्रशंसा करें। ऐसे में एंकरिंग से बढ़िया कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता। अगर आपको बहुत अच्छी तरह से अपनी बातें रखनी आती हैं और बोलना पसंद है तो आप एंकरिंग में अपना करियर बना सकते हैं।

CBSE BOARD RESULT 2023 : CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां करें चेक

कैसे बनें एंकर?

एंकरिंग जैसे प्रोफेशनल फील्ड में काम करने के लिए साधारण सी प्रक्रिया है, जिसे पूरा करने के बाद कोई भी इस फील्ड में अपना नाम और पैसा दोंनो कमा सकते है। इस फील्ड में जाने वाले इच्छुक युवा को 12वीं किसी भी फील्ड से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जिसके बाद युवा मास कम्न्यूकेशिन या टीवी पत्रकारिता में एक साल का डिप्लोमा या 3 साल का ग्रेजुऐशन कर सकते है। फिर अपनी इच्छा अनुसार किसी भी चैनल या यू-टूयूब में काम कर सकते है इसके अलावा वह किसी इवेंट कम्पनी में भी एंकरिंग कर सकते है. इन सब चीजो के साथ सबसे अहम जो किसी भी एंकर के लिए काफी महत्वपूर्ण है युवा के अंदर हिचक नहीं होनी चाहिए इसके साथ उसकी जनरल नॉलेज अच्छी होनी चाहिए और भाषाओं पर भी पकड़ होनी चाहिए।

कितना मिलता है वेतन

एंकरिंग में सैलरी कोई फीक्सड नही होती , यहाँ पर काम करने के मुताबिक और आप जिस चैनल या कंपनी में काम कर रहे है इस बात पर भी निर्भर करता है। आप के बोलने के तरीके , आप जिस तरह से लोगो तक कनेक्ट कर रही हैं इस बात पर भी निर्भर करता है। अपका कौशल और जानकारी आपको हजारों से लेकर लाखों तक सैलरी दिला सकती है।

ये भी पढ़ें: Chaudhary Charan Singh University में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देखें परिणाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version