Career:  करियर को लेकर हो चुके हैं ब्लैंक तो इन Life Changing Audio Books को जरूर सुनें

Career:  करियर को लेकर अकसर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। उन्हे समझ ही नहीं आता है कि, वो अपने जीवन मेंऐसा क्या करें जिससे उनका करियर सूरज की तरह चमकने लगे। इसके साथ ही उनका हर एक सपना पूरा हो जाए। ऐसे में कई सारे लोग इसको लेकर इतना ज्यादा घिर जाते हैं कि, वो पूरी तरह से कंफ्यूज होकर निराश हो जाते हैं। अगर आप भी अपने करियर को लेकर पूरी तरह से निराश हो चुके हैं तो आपको अपनी जिंदगी में किताबों का सहारा जरूर लेना चाहिए। आज हम आपको Life Changing Audio Books के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें सुनने के बाद आपकी लाइफ पूरी तरह से ही बदल जाएगी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, आपका भविष्य पूरी तरह से बदल देंगी।

ikigai the japanese secret to a long and happy life

इकिगाई – द जापानीज सीक्रेट टु लॉन्ग एंड हैप्पी लाइफ किताब को सुनने के बाद आप पाएंगे कि, हमारी जिंदगी कितनी जरूरी है। इस बुक में बताया गया है कि, हमें किस तरह से सुबह उठकर सबसे पहले प्रेरणा के साथ पूरे उत्साह से उठना चाहिए। एक बार इस किताब को सुनने के बाद आपकी जिंदगी की कई सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

Also Read: Career in Modelling: मॉडलिंग में करियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान

Sapiens: A Brief History of Humankind

सेपियन्स: ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ मैनकाइंड  किताब में आपको जीवन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा। इसके साथ ही आप ये भी पाएंगे कि, इंसान का जन्म क्यों और किस उद्देशेय हुआ है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमें किस तरह से अपने जीवन को जीना चाहिए। इस बुक में ये भी बताया गया है कि, कभी भी हमें निराश नहीं होना चाहिए।

The Theory of Everything: The Origin and Fate of the Universe

अगर आप अपने जीवन के उद्देश्य को नहीं समझ पा रहे हैं तो आपको द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग: द ओरिजिन एंड फेट ऑफ द यूनिवर्स किताब के बारे में जरूर सुनना और पढ़ना चाहिए। ये किताब उन लोगों के लिए है जो लोग किसी कारण वश अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं। इस किताब में आपको निराशा के बाद आशा की किरण मिलेगी।

Also Read: CRPF में 1000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी job पाने का सुनहरा मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version