Career : 12वीं के बाद ये है सबसे बेहतर करियर ऑप्शन, युवाओं को आज कल खूब लुभा रहा

Career : करियर को लेकर अकसर युवाओं में काफी कन्फ्यूजन देखने को मिलता है। 12 वीं के बाद वो अकसर सोचते हैं कि, ऐसा कौन सा कोर्स करें जिससे उनकी लाइफ सेट हो जाए। ऐसे में वो कई सारे काउंसलर के पास भी जाते हैं। अगर आप भी पढ़ाई कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि, 12वीं के बाद क्या करें तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, आपकी किस्मत खोल सकता है। आपको बता दें, इन दिनों Gaming Industry में जॉब की काफी मांग तो बढ़ी ही है। इसके साथ ही युवाओं का रूझान भी इनकी तरफ काफी काफी बढ़ा है। अगर आपको भी गेमिंग का शौक है तो Gaming Industry में जॉब आपका बांहे खोलकर इंतजार कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस समय इंडिया में गेमिंग इंडस्ट्री में 50,000 से ज्यादा फुल टाइम इंप्लाई काम कर रहे हैं और मोटी सैलरी उठा रहे हैं। जिसमें 30 प्रतिशत प्रोगामर एवं डेवलपर है।

गेम डिजाइनर के क्षेत्र में संभावनाएं

आपको बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में यह क्षेत्र से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर लाखों जॉब्स दे रहा है। इसमें साल 2026 तक नौकरियों की संख्या में ढाई गुना इजाफा होने की उम्मीद है। आप एक गेम डिजाइनर बन सकते हैं। लेकिन गेम डिजाइनर को टेक्निकल नॉलेज होने के साथ ही उसकी क्रिएटिव होना भी बेहद जरूरी है।

योग्यता

साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है।

कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की जानकारी ।

इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

एनिमेशन, कांसेप्ट आर्ट, कैरेक्टर डिजाइन और विजुअल इफेक्ट की जानकारी होना जरूरी है।

जावा, 2 डी गेम डेवलपर्स और 3 डी डेवलपर्स के लिए खास पोस्ट।

ऑडियो इंजीनियर के लिए साउंड इंजीनियरिंग के साथ ही अन्य लैंग्वेज की जानकारी होनी बेहद जरूरी है।

कौन लोग कर सकते हैं काम


कंप्यूटर साइंस, गेम डिजाइनिंग, गेम डेवलपिंग, कंप्यूटर ग्राफिक्स, आर्ट, एनिमेशन, इलस्ट्रेशन या मार्केटिंग में बैचलर डिग्री या पेशेवर सर्टिफिकेशन कोर्स करके आप इस फिल्ड में जा सकते हैं। इसके साथ ही गेम डिजाइनिंग में डिप्लोमा, बैचलर्स और मास्टर्स कोर्स करने वालों के लिए भी इस क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं।

इन पदों पर मिल सकती हैं नौकरियां

युवा गेम डिजाइनर, गेम डेवलपर, एनिमेटर, क्यूएक टेस्टर, ऑडियो इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं प्रोड्यूसर , ईस्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स, मैनेजर्स, कास्टर्स, स्ट्रीमर्स, इंफ्यूएंसर्स जैसे पदों पर आप काम कर सकते हैं।

गेम डिजाइनर सैलरी

गेम डिजाइनर हर साल 6 साल से लेकर 15 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

Exit mobile version