UPPSC के 303 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अंतिम डेट से पहले करें अप्लाई

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पद के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसके अप्लाई करने की लास्ट डेट भी जारी की गई है। अब जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको जरूरी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के लिए ऐज लिमिट और दूसरी जरूरी डिटेल कौन सी है।

परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र और किस प्रकार होगा सेलेक्शन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 साल के बीच तय की गई है और इसमें कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। आवेदन पूरे हो जाने के बाद परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी। इसके अलावा इसमें 10 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई और 10 जनवरी 2023 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी की गई है।

Also Read:  Arts Student Career Options: आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए ये हैं बेहतरीन करियर ऑप्शन, इज्जत के साथ मिलती है मोटी सैलरी

उम्मीदवारों की योग्यता और एप्लीकेशन फीस

यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती है तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यूपीपीसीएस सिविल जज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको सारी जानकारी भरनी होगी। इसमें कुल 303 पदों पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। बता दें कि ये रिक्तिया ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जा रही हैं। इसमें शैक्षिक योग्यता के आधार पर लॉ से ग्रेजुएट के कैंडिडेट आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। यूपीपीएससी सिविल जज के पद पर आवेदन के लिए सामान्य केटेगरी के उम्मीदवार को 125 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपए एप्लीकेशन फीस रखी गई।

Also Read: Teacher Recruitment 2022: हरियाणा में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए अप्लाई करने की लास्ट डेट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version