AAI Recruitment 2023: देश के ज्यादातर हिस्सों में युवा नौकरी के लिए इच्छुक तो होते हैं पर जानाकरी के अभाव में वो नौकरियों के लिए अप्लाई नहीं कर पाते। ऐसे में ये खबर उन युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो नौकरी की तलाश में कठिन परिश्रम कर रहे हैं। एएआई यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के आधिकारिक साइट के मुताबिक अप्रेंटिस के 185 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के संबंध में जानकारी दी गई है। एएआई की साइट पर दर्ज जानकारी की मानें तो इस पद पर भर्ती के लिए 3 दिसंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद से आवेदन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
एएआई द्वारा अप्रेंटिस के पद पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करना बेहद आसान है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (aai.aero.) पर जाना होगा। इसके बाद से साइट पर मांगी जा रही आवश्यक जानकारियों का ब्यौरा देकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।
भर्ती से जुड़े अन्य डिटेल
एएआई द्वारा अप्रेंटिस के 185 पदों पर निकाली गई भर्ती में कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद सेलेक्शन हो सकेगा। बता दें कि आवेदन स्वीकारने के बाद एएआई मेरिट के बेसिस पर शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया को पूरा करेगा। इसके बाद से डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल संपन्न कराकर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा। वहीं भर्ती के बाद पद के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। एएआई की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए 15000 रुपये, आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 9000 रुपये तो वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए 12000 रुपये स्टाइपेंड के रुप में दिए जाएंगे।
AAI के अप्रेंटिस पद पर निकाली गई भर्ती परीक्षा से जुड़े अन्य डिटेल हासिल करने के लिए उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे उम्मीदवारों को आवेदन के साथ अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी हासिल करने में आसानी होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।