Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी पिछले 6 सालों से काफी चर्चाओं में हैं। 2016 बैच की टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं। अब फिर चाहे बात यूपीएससी रैंक की हो या फिर उनकी लव स्टोरी की, वें हर चीज में दूसरों से काफी अलग हैं। टीना डाबी सरकारी ऑफिसर्स के परिवार से हैं और खास बात यह है कि सिर्फ वें ही नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस ऑफिसर हैं।
12वीं में भी किया था टॉप
9 नवंबर 1993 को टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था। उनके पिता जसवंत डाबी बीएसएनल (BSNL) में महाप्रबंधक थे। उनकी मां हिमानी डाबी भी आईईएस (IES) में ऑफिसर रही हैं। उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर का बनने का अपना सपना पूरा किया।टीना डाबी बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज तर्रार रही हैं। टीना डाबी ने नई दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि टीना डाबी 12वीं में सीबीएससी बोर्ड की टॉपर भी रही हैं। उन्होंने पोलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में शत प्रतिशत अंक हासिल किये थे। टीना डाबी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है।
सोशल मीडिया पर हैं काफी लोकप्रिय
ग्रेजुएशन के बाद टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा दी थी। पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया था। परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल कर वें उस बैच की टॉपर रही थीं। ट्रेनिंग के पश्च्यात में 2016 में राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर का पद संभाल चुकी थीं। अप्रैल 2022 में टीना डाबी ने डॉ प्रदीप गवांडे से शादी की थी। डॉ प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। इससे पहले 2018 में टीना ने अपने ही बैच के सेकंड टॉपर से शादी की थी। लेकिन 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और मजिस्ट्रेट का पद संभाल रही हैं। वें सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर टीना के 16 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर उन्हें 46 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।