Shobhit University: कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज प्राचार्य पद पर नियुक्त

Shobhit University: आयुर्वेद अक्षरारम्भ के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर को प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज के रूप में एक ऊर्जावान, क्षमतावान एवं बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व प्राचार्य के रूप में मिले। प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज को कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज मेडिकल कॉलेज में डीन एकेडमिक के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। आयुर्वेद अक्षरारम्भ के अवसर पर उनके पूर्ववर्ती प्रो.(डॉ.) एस.के. पाठक ने उन्हें प्राचार्य का प्रभार सौंपा और उन्होंने अधिकारिक रूप से प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

शोध के क्षेत्र में एक अलग स्तर पर लेकर जाएंगे एवं नए प्रतिमान स्थापित करेंगे


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज को प्रधानाचार्य नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने आशा व्यक्त की, कि प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज कॉलेज के प्रधानाचार्य रहते हुए अपनी क्षमताओं, अनुभव एवं प्रगतिशीलता का उपयोग करते हुए कॉलेज को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में एक अलग स्तर पर लेकर जाएंगे एवं नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। कुलाधिपति महोदय ने अंत में कहा कि हम सब उनको एक बार फिर प्रधानाचार्य के रूप में मेडिकल कॉलेज के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar: 27 फरवरी को गया में Employment Fair का होगा आयोजन, कई नामी कंपनी लेगी भाग, जानिए पूरी डिटेल

प्राथमिकताएं मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों को मजबूत बनाना

प्राचार्य नियुक्त किए जाने के अवसर पर प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि जीवन में जब आपको नई जिम्मेदारियां मिलती है तो उनके साथ अनेक चुनौतियों भी मिलती है तथा उन सभी चुनौतियों को यदि पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ हल किया जाए तो उनके परिणाम बहुत सुखद होते हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्राचार्य बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों को मजबूत बनाना ,उनके आपसी संबंध को बढ़ाना, शैक्षिक एवं शोध क्रिया को सुचारू बनाना एवं अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन तथा सुधार की रहेगी।

ये लोग रहे मौजूद

प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज का जीवन चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा अनुभवी एवं कार्यशील रहा है, जहां प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज ने विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अस्पतालों में अपनी सेवाएं प्रदान की है, जिसमे फरवरी 1995 से मार्च 2011 तक श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, चंडीगढ़ में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे, मार्च 2011 से अप्रैल 2015 तक गुरु नानक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट गोपालपुर (पंजाब) में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रहे, अप्रैल 2015 से दिसंबर 2017 तक माईभागों आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल श्री मुक्तसर साहिब पंजाब में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रहे, एवं जुलाई 2021 से मार्च 2023 तक डीन एकेडमिक कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत रहे। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने प्रो.(डॉ.) शैलेंद्र भारद्वाज को प्राचार्य पद की नियुक्ति के लिए अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कहा कि यदि ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कोई कार्य किया जाए तो वह बड़ा सहज एवं रोचक हो जाता है और सफलता प्राप्त करने के मार्ग प्रशस्त करता है।

ये भी पढ़ें: NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब से होंगे अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version