EPFO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में बंपर वैकेंसी निकली है। योग्य और पात्र उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इन भर्ती से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2800 से ज्यादा पद पर नियुक्ति की जाएगी।
EPFO Recruitment 2023: इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन वैकेंसी आवेदन प्रकिया
आपको बता दें कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट – epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा। मालूम हो कि आवेदकों द्वारा किए जाने वाले एप्लीकेशन ऑनलाइन के अलावा अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। EPFO Recruitment 2023 से संबंधित अन्य अपडेट जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
EPFO Recruitment 2023: इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी
मालूम हो कि ईपीएफओ वैकेंसी 2023 के लिए अभी आवेदन प्रकिया शुरु नहीं हुए हैं। इन पदों के लिए 27 मार्च 2023 से आवेदन किए जाएंगे। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2859 पद भरे जाने की ख़बर प्राप्त हुई है। बताया गया है कि इनमें से 2674 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए हैं और 185 पद स्टेनोग्राफर के लिए हैं। इन सभी पदों पर EPFO Recruitment 2023 के तहत भर्ती की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इन पद के लिए एप्लीकेशन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर ये है कि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।